VIDEO: 'प्रेमिका से शादी करवाओ...', 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, कूदने की दी धमकी

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक युवक प्रेमिका से शादी की जिद में 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक लगातार कहता रहा कि जब तक लड़की रजामंदी नहीं देगी, वह नीचे नहीं उतरेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Man Climbs Mobile Tower: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक युवक प्रेमिका से शादी की जिद में 100 फीट से ज्यादा ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. उसने धमकी दी कि जब तक लड़की आकर शादी के लिए रजामंदी नहीं देती, वह नीचे नहीं उतरेगा. मामले की जानकारी मिलते ही गांव वाले और पुलिस मौके पर पहुंचे. करीब 5 घंटे की समझाइश के बाद युवक नीचे उतर आया, लेकिन वह लगातार यही कहता रहा कि लड़की को बुलवाओ और शादी करवाओ.

मामला जियावन थाना क्षेत्र के धनहा गांव का है. जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय रवि कुशवाहा शुक्रवार की सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गया. वहां से वह जोर देकर कहने लगा कि उसकी प्रेमिका को बुलाया जाए और उससे शादी करवाई जाए. उसने यह भी कहा कि जब तक लड़की सामने आकर शादी के लिए हां नहीं कहेगी, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा.

ग्रामीणों और पुलिस ने समझाया

युवक को टावर पर चढ़ा देखकर गांव के लोग घबरा गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने उसे शांत कराने की कोशिश की. लगातार समझाने-बुझाने का सिलसिला चला, पर युवक शुरू में मानने को तैयार नहीं था, जिससे पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ती गई.

देवसर की एसडीओपी गायत्री शर्मा के अनुसार, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक से बातचीत की. उसकी शर्त थी कि प्रेमिका आए, शादी मान ले तभी वह नीचे उतरेगा. पुलिस और गांव वालों ने लगातार पांच घंटे तक समझाया. काफी प्रयास के बाद वह टावर से सुरक्षित नीचे उतर आया.

Advertisement

युवक की जिद और बयान

नीचे आने के बाद भी युवक यही दोहराता रहा कि लड़की को बुलवाया जाए और शादी करवाई जाए. पुलिस ने उसे शांत कराया और आगे की प्रक्रिया के लिए अपने साथ ले गई, ताकि स्थिति और न बिगड़े तथा उसके परिजनों से संपर्क कर ठीक तरीके से समझाइश दी जा सके. पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी दर्ज कर ली गई है. युवक से परामर्श और काउंसलिंग कराई जाएगी, साथ ही परिवार को भी स्थिति संभालने के लिए कहा गया है.