MP NEWS: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिक की ओर से चल रही वाहन चेकिंग के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिला. पुलिस के रोके जाने के बाद एक छात्र बिजली के पोल पर चढ़ गया. उसको मनाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
जानकारी के अनुसार, जयंत चौकी क्षेत्र जयंत सिंगरौली मुख्य मार्ग पर पुलिस वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान नवानगर से सिंगरौली की ओर जा रहा बाइक सवार छात्र को पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने उनसे बाइक से सम्बंधित कागजात मांगे लेकिन युवक के पास वाहन से सम्बंधित कोई दस्तावेज नही था और वह हेलमेट भी नही लगाया था. युवक ने पुलिस को बताया कि गाड़ी उसके भाई की है. उसके पास सब कुछ है. वह परीक्षा का फॉर्म भरने जा रहा था.परीक्षा फॉर्म भरने की आज उसकी आखिरी तारीख थी. पुलिस को युवक ने यह सब बताया लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी जिसके बाद युवक अपना आपा खोते हुए पुलिस के सामने ही बिजली के पोल पर चढ़ गया. कुछ देर बाद वहां राहगीर व स्थानीय लोग पहुंचे तो उसे उतारने का प्रयास करने लगे. युवक को किसी तरह समझा-बुझाकर पोल के नीचे उतारा गया.
चेकिंग में लगी पुलिस पर छात्र ने लगाया आरोप कहा नहीं सुनी मेरी कोई बात
छात्र ने चेकिंग अभियान के पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया और कहा कि मैं अपनी मजबूरी बता रहा था तब मेरी किसी ने नहीं सुनी. मजबूरन मुझे यह कदम उठाना पड़ा. मैं परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जा रहा था और पुलिस मुझे कागजात लाइसेंस पेपर मांग रही थी लेकिन मेरे पास नहीं था और मुझे देरी हो रही थी. इस कारण जब मेरी कोई बात पुलिस ने नहीं सुनी तब मुझे यह कदम उठाना पड़ा.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
सीएसपी पीएस परस्ते ने बताया कि ओमप्रकाश पटेल नामक युवक नवानगर की तरफ से सिंगरौली की ओर जा रहा था पुलिस की रूटीन चेकिंग चल रही थी जिसमें पुलिस ने रोका और बिना हेलमेट के पाए जाने पर हेलमेट और वाहन के कागजात मांगे तब उसने कहा कि हम एनसीएल के अप्रेंटिस का फॉर्म भरने जा रहे हैं. जब पुलिस ने गाड़ी के कागजात मांगे तो उसके पास से नहीं मिला. इसके बाद अचानक से वह पास के खंभे पर चढ़ गया. लगभग आधे घंटे बाद पुलिस के समझाने पर वह नीचे उतरा और वह अब पूरी तरह से सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें :
• खाते में नहीं पहुंचा महतारी वंदन योजना का पैसा? फौरन करें ये काम
• महिलाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ मंजूर