MP में धर्मांतरण के बड़े खेल का भंडाफोड़; पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया

Conversion Case in MP: नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि एक बस्ती में कुछ लोग स्थानीय लोगों को बरगलाकर अवैध रूप से धर्मांतरण करा रहे हैं. सूचना मिलते ही त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की. वहां करीब 100 लोग इकट्ठा थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Conversion Case: MP में धर्मांतरण के बड़े खेल का भंडाफोड़; पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया

Conversion Case: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में नवानगर थाना पुलिस ने धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने ओडिशा से आए दो लोगों सहित पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. मौके से धार्मिक किताबें और कुछ नकदी भी जब्त की गई है. बताया जा रहा है कि ओडिशा से आए दो व्यक्तियों ने पिछले 10 सालों से एनसीएल की खाली जमीन पर अवैध कब्जा कर स्थानीय लोगों की मदद से धर्मांतरण का गोरखधंधा शुरू किया था. ये लोग पहले कुछ स्थानीय लोगों को अपने झांसे में लेकर क्षेत्र की जानकारी जुटाते थे. इसके बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं और स्थानीय पुरुषों-महिलाओं को निशाना बनाकर उन्हें पैसे लेकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते थे.

इतने लोगों को हुआ धर्मांतरण

दावा है कि इस रैकेट के जरिए अब तक करीब 50 लोगों का धर्मांतरण कराया जा चुका है. नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि एक बस्ती में कुछ लोग स्थानीय लोगों को बरगलाकर अवैध रूप से धर्मांतरण करा रहे हैं. सूचना मिलते ही त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की. वहां करीब 100 लोग इकट्ठा थे.

पुलिस का क्या कहना है?

नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सूचना मिली थी कि एक बस्ती में कुछ लोग स्थानीय लोगों को बरगलाकर अवैध रूप से उनका धर्मांतरण करा रहे हैं. इस सूचना पर तुरंत एक्शन लिया गया. मौके पर जाकर देखा तो करीब 100 लोग वहां इकट्ठा थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया. इन आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी हिरासत में लिए गए आरोपियों से मामले की जानकारी ली जा रही है और अन्य लोगों की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Know Your Officer: जबलपुर कलेक्टर को जनसंपर्क विभाग की कमान, जानिए क्यों खास हैं दीपक सक्सेना

Advertisement

यह भी पढ़ें : ED Action: इंदौर में ईडी की कार्रवाई; ऑनलाइन सट्टा-डब्बा ट्रेडिंग केस में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: देश में मध्यप्रदेश अव्वल; CM मोहन यादव ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर यह कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : iPhone 17: भारत में ऐसी है आईफोन 17 सीरीज की कीमतें; Apple ने iPhone यूजर्स को दिए ये ऑप्शन्स