सीधी विधायक ने की इतनी बड़ी मदद, मरीजों को मिली राहत ! अस्पताल में आई नई मशीन

MP News : पहले मरीजों को कलर एक्स-रे के लिए बाहर जाना पड़ता था जिससे उनका समय और पैसा दोनों खर्च होता था. लेकिन अब यह सुविधा अस्पताल के अंदर ही उपलब्ध होगी. इससे मरीजों को सस्ता और बेहतर इलाज मिल सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीधी विधायक ने की इतनी बड़ी मदद, मरीजों को मिली राहत ! अस्पताल में आई नई मशीन

MP News : सीधी जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब जिला अस्पताल में कलर एक्स-रे मशीन की सुविधा शुरू हो गई है. इसका आगाज़ खुद विधायक रीति पाठक ने किया. इस मशीन के आने से अब मरीजों को एक्स-रे के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. विधायक रीति पाठक ने बताया कि दूर-दराज से आने वाले मरीजों को पहले एक्स-रे के लिए काफी परेशानी होती थी. खासकर एक्सीडेंट या शरीर में गंभीर चोट लगने पर मरीजों को कई जगह भटकना पड़ता था... लेकिन अब जिला अस्पताल में ही उन्हें यह सुविधा मिल जाएगी. ये नई मशीन मरीजों के इलाज को और भी आसान और सटीक बनाएगी.

डॉक्टरों की कमी भी होगी दूर

विधायक ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत हो चुकी है. जल्द ही अस्पताल में खाली पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. इसके साथ ही गांव के इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिशें जारी हैं.

डायलिसिस में राज्य में दूसरी जगह 

अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. दीपारानी इसरानी ने बताया कि जिला अस्पताल में पहले से ही डायलिसिस की सुविधा है, जिसमें सीधी जिला पूरे मध्य प्रदेश में दूसरे स्थान पर है. अब कलर एक्स-रे मशीन मिलने से मरीजों को और भी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

लोगों को नहीं पड़ेगा भटकना 

पहले मरीजों को कलर एक्स-रे के लिए बाहर जाना पड़ता था जिससे उनका समय और पैसा दोनों खर्च होता था. लेकिन अब यह सुविधा अस्पताल के अंदर ही उपलब्ध होगी. इससे मरीजों को सस्ता और बेहतर इलाज मिल सकेगा. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल में हर मरीज को बेहतर इलाज देने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

Topics mentioned in this article