लापरवाही या घोटाला? सीधी कन्या कॉलेज की 900 छात्राओं को मिला जीरो नंबर, न्याय के लिए पहुंची कलेक्ट्रेट

Sidhi Kanya College News: सीधी कन्या कॉलेज की आक्रोशित छात्राएं शुक्रवार को कलेक्टर ऑफिस पहुंच गईं. इनका कहना था कि कॉलेज की 900 छात्राओं को परीक्षा में जीरो अंक दिए गए हैं. ऐसे में छात्राएं कलेक्ट्रेट के सामने परीक्षा परिणाम में सुधार करने की मांग को लेकर नारेबाजी करती नजर आई. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कलेक्टर ऑफिस पहुंची नाराज छात्राएं

Sidhi News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले में संचालित कन्या कॉलेज (Sidhi Kanya College) की 900 छात्राओं को जीरो नंबर मिले हैं... यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. इसके एक वर्ष पहले भी लगभग एक हजार छात्राओं को जीरो नंबर मिले थे. मामले को लेकर आक्रोशित छात्राएं आज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची और अपनी आवाज को बुलंद करते हुए परीक्षा परिणाम (Exam Results) को सुधारने की मांग करने लगी. हालांकि, बाद में उन्हें समझाइश देकर हटाया गया.

निराशाजनक है परिणाम 

विश्वविद्यालय द्वारा घोषित हुए परीक्षा परिणाम में कन्या कॉलेज का रिजल्ट बेहद निराशाजनक आया है. इसमें कुल 1200 छात्राओं में से 900 छात्राओं को प्रमोटेड घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट आते ही छात्राओं में बड़ा आक्रोश देखने को मिला. अपनी परेशानी को लेकर छात्राएं कलेक्टर ऑफिस पहुंची.

नारेबाजी करते पहुंची कलेक्ट्रेट

आक्रोसित छात्राओं ने छात्र नेता शिवम शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कॉलेज से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची. वहां लगभग एक घंटे तक कलेक्ट्रेट परिसर का गेट बंद कर नारेबाजी करती रही. तब जाकर अपर कलेक्टर ने बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण कराने का आश्वासन दिया. छात्राओं का समूह इसके बाद वापस गया.

ये भी पढ़ें :- Ujjain Crime: मुंह में ठूसा हुआ था कपड़ा, गले में था फांसी का फंदा... उज्जैन में छात्र का शव मिलने से मचा हड़कंप

Advertisement

अपर कलेक्टर ने दिए आदेश

छात्राओं की परेशानी को लेकर अपर कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा परिणाम का पुन:मूल्याकन कराया जाए और सीसीई प्रैक्टिकल का नंबर चड़वाया जाए, क्योंकि जो परीक्षा परिणाम आया है, उसमें तकरीबन एक ही विषय में 700 छात्राओं को जीरो नंबर दिया गया है. छात्राओं ने कहा कि पूर्व में भी उनके परीक्षा परिणाम को लेकर कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सरस्वती पूजन में महिला टीचर ने किया 'नौ लक्खा' पर डांस, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप

Topics mentioned in this article