सीधी जिला मुख्यालय रेल की सुविधा से अभी तक अछूता है, जिसके चलते जिले वासियों को रेल की सुविधा के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसके लिए रीवा या प्रयागराज जाकर अपनी यात्रा लोग प्रारंभ करते थे, लेकिन रीवा से सीधी होते हुए सिंगरौली रेल लाइन का कार्c तेजी से चल रहा है. माना जा रहा है कि अगले वर्ष 2026 तक सीधी में रेल पहुंच जाएगी.
बस 1982-83 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह के द्वारा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास कराया गया था, तब से यह परियोजना सफर कर रही थी, धीरे-धीरे कार्य होता रहा और रुकता भी रहा. अब 42 वर्ष बाद यह सपना साकार होता दिख रहा है. सीधी जिला मुख्यालय अब रेल से जुड़ेगा.
रेल बिछाने का काम चल रहा
बताया गया कि ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत रीवा से सीधी जिले के बघवार, रामपुर तक लगभग 42 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. आगे का निर्माण कार्य जारी है. सोन नदी के करवाह घाट में 800 मीटर लंबी पुल का भी निर्माण कार्य पूरा होता दिख रहा है. कई टनल भी बने हैं, जिसके बाद अब रेल पटरी बिछाने का कार्य भी चल रहा है. आगामी वर्ष 2026 तक सीधी जिला मुख्यालय रेल से जुड़ेगा, विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तेजी से कार्य चल रहा है. कोशिश है कि अगले वर्ष तक सीधी जिला मुख्यालय रेल की सुविधा से जुड़ जाए.
मधुरी में बन रहा रेलवे स्टेशन
मधुरी में रेलवे स्टेशन का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है जिला मुख्यालय के उत्तरी छोर पर बनने वाले रेलवे स्टेशन का कार्य काफी प्रगति पर है. निर्माण कार्य का अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है. वहीं, जिले के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा भी रेल लाइन परियोजनाओं को लेकर के काफी गंभीर हैं, जिनके द्वारा समय-समय पर रेल मंत्री से मिलकर पत्राचार करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है. जिले में काम करने वाले विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों से भी बराबर संपर्क में होने के चलते कार्य तेजी से हो रहा है. सांसद की कोशिश है कि वर्ष 2026 तक सीधी में रेल पहुंच जाए और सीधी वासियो को एक बड़ी सौगात मिले.