Mines in Madhya Pradesh: अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के मंदिर (Shri Ram Mandir Ayodhya) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का भी योगदान है. यह योगदान इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. इसकी जानकारी हाल में आयोजित माइनिंग कॉन्क्लेव (Madhya Pradesh Mining Conclave) में हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) के एमडी संजीव कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अयोध्या में बने मंदिर में मध्यप्रदेश की खदानों (MP Mines) से निकले ताँबे (Copper) का उपयोग हुआ है.
सोने, चांदी से बढ़कर...
हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने कहा कि तांबा एक शाश्वत धातु है. भारत में तांबे के उपयोग का प्राचीन इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने 32 टन कॉपर राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है.
हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा 70 हज़ार कॉपर स्ट्रिप और 775 कॉपर वायर की रॉड्स मंदिर में लगे पत्थरों को जोड़ने के लिए आपूर्ति की गई थी. हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा सप्लाई की गई इस धातु में 99 प्रतिशत शुद्धता और इलेक्ट्रो रिफ़ाइंड कैटेगरी की है. यह ताँबे का शुद्धतम रूप है, जो हज़ारों साल तक पत्थरों को जोड़ने में कारगर सिद्ध होगा.
यह भी पढ़ें : MP बना देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य; इन जगहों में है सबसे ज्यादा डिमांड, इतना है प्रोडक्शन
यह भी पढ़ें : Vikromotsava 2025: विक्रमोत्सव को ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड, लांगस्टैंडिंग आईपी ऑफ द ईयर से किया सम्मानित
यह भी पढ़ें : BJP नेता ने मांगी इच्छा मृत्यु; पूर्व CM बघेल ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानिए दोनों के बीच क्या हुई बात
यह भी पढ़ें : MP में बड़े बदलाव की तैयारी; कमलनाथ सरकार का एक और फैसला बदलेंगे 'मोहन', निकाय चुनाव में होगी डारेक्ट वोटिंग