Janmashtami 2025: जन्‍माष्‍टमी पर 3000 से ज्यादा मंदिरों में श्रीकृष्ण पर्व, पूरा MP ऐसे होगा कृष्णमय

Shri Krishna Janmashtami 2025: श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर प्रदेश के 3000 से अधिक श्रीकृष्ण मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान और 100 से अधिक प्रमुख स्थलों पर 155 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में 1000 से अधिक कलाकार अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रीकृष्ण भक्ति संगीत, भजन, कीर्तन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Janmashtami 2025: जन्‍माष्‍टमी पर 3000 से ज्यादा मंदिरों में श्रीकृष्ण पर्व, पूरा MP ऐसे होगा कृष्णमय

Shri Krishna Janmashtami 2025: श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के 3000 से अधिक श्रीकृष्ण मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान और 100 से अधिक प्रमुख स्थलों पर 155 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में 1000 से अधिक कलाकार अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रीकृष्ण भक्ति संगीत, भजन, कीर्तन करेंगे. भगवान श्रीकृष्‍ण से संबंधित स्‍थल एवं प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और स्‍थानों के ऐतिहासिक-सांस्‍कृतिक महत्‍व को उजागर करते हुए राज्य सरकार 14 अगस्‍त को बलराम जयंती और हलधर महोत्सव एवं 16 अगस्‍त को श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के पावन अवसर पर ''श्रीकृष्‍ण पर्व'' एवं लीला पुरुषोत्‍तम का प्राकट्योत्‍सव का आयोजन करने जा रही है. इन आयोजनों के साथ सम्‍पूर्ण प्रदेश श्रीकृष्‍णमय हो जायेगा और सांस्‍कृतिक रंगों में रंगा नजर आयेगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इन अवसरों पर होने वाले कार्यक्रमों में सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शासकीय विद्यालयों में होंगे कार्यक्रम

मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण ने प्रसंगों पर केन्द्रित आयोजन किये जाएंगे. इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए है. निर्देश में कहा गया है कि विद्यालयों के शिक्षकों को चिन्हित कर भगवान श्रीकृष्ण लोक कल्याणकारी विचारों को आमजन तक पहुँचाने का कार्य किया जाएं. भगवान श्रीकृष्ण की अवधारणाओं के अनुरूप शिक्षा एवं संस्कृति का संवर्द्धन किया जाएं. ‘मेरा कान्हा – मेरा अभिमान' जैसे ऑनलाइन कैंपेन, श्रीकृष्ण पर रील प्रतियोगिता या स्मार्ट झांकी डिजाइन चैलेंज आयोजित किये जायें. निर्देश में कहा गया है कि उक्त कार्यक्रम के फोटो dpividhya@gmail.com पर भेजी जाएं.

श्री कृष्ण पर्व न केवल भक्ति और आध्यात्मिकता का उत्सव होगा, बल्कि मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को भी प्रदर्शित करेगा.
Advertisement

इस राज्‍य स्‍तरीय ‘'श्रीकृष्‍ण पर्व'' के माध्‍यम से सम्‍पूर्ण प्रदेश इस वर्ष जन्‍माष्‍टमी का पर्व उत्‍सव के रूप में मनाएगा और चारों ओर से धर्म, आध्‍यात्‍म और संस्‍कृति का अनूठा संगम दिखाई देगा. 

इनामों की होगी बछौर

इस अवसर पर बलराम जी एवं भगवान श्रीकृष्‍ण केन्द्रित प्रसंगों, उनके अवदान एवं लोककल्‍याणकारी जीवन गाथा से संबंधित साहित्यिक परिचर्चाओं का आयोजन, संवाद के साथ मंदिरों में मटकी-फोड़, रास-लीला, भजन संध्या के साथ 3000 से अधिक मंदिरों में साज-सज्जा, श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. मंदिरों में अनुपम श्रृंगार के लिए 1.50 लाख रुपये के तीन, 1.00 लाख रुपये के लिए पाँच और 51 हजार रुपये के सात पुरस्कारों का वितरण शामिल है. प्रदेश के सभी होटलों में जन्माष्टमी मनाये जाने की अनोखी पहल भी की जा रही है. साथ ही संस्‍कृति विभाग द्वारा चिन्हित मंदिरों/स्‍थलों पर भजन, कीर्तन व अन्‍य भक्तिमय कार्यक्रम के आयोजन के लिए मं‍डलियों/सांस्‍कृतिक दलों की प्रस्‍तुतियां संयोजित की जा रही हैं.

Advertisement
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री के निवास (CM House) पर दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा. जिसमें 1000 से अधिक बाल गोपाल श्रीकृष्ण की वेशभूषा में अपने परिजनों के साथ शामिल होंगे. इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर के माध्यम से गोपाल कृष्ण का अभिषेक होगा. मुख्यमंत्रीजी द्वारा पधारे मान्य अतिथिगण और सहभागीगण तथा उनके साथ बाल गोपालों को माखन मिश्री, लड्डू गोपाल का विग्रह एवं हर घर गोकुल, घर घर गोपाल प्लेकार्डस तथा मोरपंख भेंट किये जायेंगे.

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विभिन्‍न स्‍थानों पर आयोजित हो रहे श्रीकृष्‍ण पर्व में उपस्थित होकर प्रदेशवासियों के साथ हलधर महोत्‍सव एवं लीलाधारी का प्रकटोत्‍सव मनाएंगे. साथ ही मंत्री, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि सम्‍बन्धित क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इस राज्‍य स्‍तरीय आयोजन में सहभागी बनेंगे.

यह भी पढ़ें :  Janmashtami 2025: MP के 3000 से ज्यादा मंदिरों में श्रीकृष्ण पर्व, जन्‍माष्‍टमी की ऐसी हैं तैयारियां

Advertisement

यह भी पढ़ें :  MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें :  Mahtari Vandan Yojana से जुड़ेंगी नियद नेल्लानार गांवों की महिलाएं, शुरू हो गए आवेदन, जानिए क्या हैं नियम?

यह भी पढ़ें :  FASTag Annual Pass: साल भर टोल टैक्स से आजादी; ₹3000 में FASTag का सालाना पास, कैसे करेगा काम, फायदे