Shivraj Vs Mohan Yadav: गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ की है. शिवराज ने भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मोहन यादव बेहद तेज गति से काम कर रहे हैं और वह मुझसे भी कहीं ज्यादा ऊर्जा के साथ प्रदेश की सेवा में जुटे हैं.शिवराज ने बड़े दिल के साथ कहा कि वह चाहते हैं कि मोहन यादव इसी रफ्तार और ऊर्जा के साथ काम जारी रखें ताकि मध्य प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर सके. अपनी सुरक्षा में हुई देरी के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि उनका ध्यान खुद पर नहीं बल्कि केवल जनता की सेवा पर रहता है.
जनता की सेवा ही मेरा काम, सुरक्षा की चिंता नहीं
प्रेस वार्ता के दौरान जब शिवराज सिंह चौहान से केंद्र के पत्र के बावजूद सुरक्षा मिलने में हुई देरी पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सादगी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान अपनी तरफ नहीं रहता है, मुझे जो काम दिया गया है उसे ठीक ढंग से पूरा करना ही मेरी प्राथमिकता है. शिवराज ने दो टूक कहा, "अपना तो एक ही काम है—जनता की सेवा करना. जो काम मेरा नहीं है, उसकी मैं क्यों चिंता करूं?" नई सरकार द्वारा पुरानी उपलब्धियां न बताने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि नई सरकार हमेशा अपनी ही उपलब्धियां बताती है, वह पुरानी बातें क्यों करेगी?
मनरेगा की जगह अब 'जी राम जी' योजना से होगा गांवों का उद्धार
केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि पिछले 20 सालों से चल रही मनरेगा योजना अब भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई थी. इसमें मजदूरों का हक मारकर कांट्रैक्टर काम कर रहे थे और कागजों पर बजट का खेल चल रहा था. सरकार ने एक साल के मंथन के बाद अब 'विकसित भारत जी राम जी' एक्ट लागू किया है. इस नई योजना में मजदूरों के रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके लिए 95 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. अब ग्राम पंचायतें खुद रिपोर्ट तैयार करेंगी और गांव के बुनियादी ढांचे, जल संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी.
विपक्ष के 'अंध विरोध' पर बरसे शिवराज
पंजाब सरकार और कांग्रेस के रुख पर नाराजगी जताते हुए शिवराज ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने खुद जवाहर योजना जैसी कई योजनाओं के स्वरूप बदले, तो आज उन्हें आपत्ति क्यों है? उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में मनरेगा के 10 हजार से ज्यादा वित्तीय गबन के मामले सामने आए हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही. उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे इस जनहितैषी योजना का अंध विरोध करना बंद करें और किसानों के हित में काम करें.
ये भी पढ़ें: 'सरदार पटेल से दिग्विजय की तुलना...' एक तस्वीर के साथ पोस्ट, BJP के दिग्गजों का कांग्रेस नेता के लिए बदला नजरिया