Jitu Patwari Farmers Protest: भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कांग्रेसियों के साथ कंधे पर अनाज की बोरी लेकर शिवराज सिंह चौहान के घर पर पहुंचे. इस दौरान पटवारी ने एनडीटीवी से कहा कि हमने शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए 100 बार समय मांगा, लेकिन वे नहीं मिले. इसलिए हमें आज अचानक उनके घर पर पहुंचना पड़ा. हम किसानों की समस्या लेकर यहां पहुंचे हैं.
जीतू पटवारी ने कहा कि देश के कृषि मंत्री 20 साल से झूठ बोल रहे हैं. 2017 में शुरू हुई भावांतर योजना का एक रुपया भी आज तक नहीं आया है. जिस तरह से एमपी के 8 किसानों ने दो दिनों में आत्महत्या की है, यह एक संदेश है कि 97 प्रतिशत किसान कर्ज के तले दबा हुआ है. सरकार का फर्ज बनता है कि उनकी सहायता करें. जब सरकार अपना काम नहीं कर रही है, तो हमें उन्हें जगाने आना पड़ा.
ये सरकार हत्यारी है- पटवारी
नरेंद्र मोदी सरकार की बात करते हैं लेकिन असल में इनकी सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. मोदी की गारंटी थी कि 3100 रुपये का धान, 2700 रुपये का गेंहूं और 6000 रुपये में सोयाबीन खरीदेंगे, लेकिन उसका क्या हुआ? हमारी मांग क्लियर है, किसान अगर आत्महत्या कर रहा है और आप अगर सहायता नहीं कर रहे, तो यही सरकार हत्यारी है. हम चाहते है कि सरकार सोयाबीन के किसानों को सीधे 20000 रुपये की पर बीघा सहायता करे.
पटवारी ने कहा कि सरकार ने भावांतर योजना के माध्यम से सभी की आंखों में मिर्ची झोंकी है. ये सरकार सिर्फ़ झूठ बोलने और गुमराह करने का काम करती है. हम और हमारे साथ-साथ हर किसान और उनका परिवार इसका विरोध करता है.
शिवराज सिंह के पास कोई जवाब नहीं
पटवारी ने कहा कि मैंने शिवराज सिंह से पूछा कि यह झूठ क्यों बोला? इसका जवाब दो तो उनके पास जवाब नहीं था. मोहन यादव जो मुख्यमंत्री है उनसे मेरा आग्रह है की किसानों को सहायता करें. पैसा नहीं है, तो कर्ज लो और चुकाओ. सरकार कर्ज लेकर केवल फ़िज़ूल के काम करती है. हवाई जहाज़ उड़ाती है, हेलीकॉप्टर ख़रीदती है, इवेंट करती है. सरकार को काम के काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझसे शिवराज जी ने चाय पानी का पूछा, लेकिन किसानों के हित में एक शब्द भी सकारात्मक नहीं बोले.
ये भी पढ़ें- जेल में मनेगी पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की दिवाली, शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने बढ़ाई रिमांड
शिवराज के बंगले के सामने बिखेरा गया गेहूं
शिवराज सिंह चौहान के बंगले के सामने प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर गेहूं की बोरियां खाली कर दीं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार किसानों को ठग रही है, और बार-बार सिर्फ वादे किए जा रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर राहत नहीं मिल रही.
ये भी पढ़ें- पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की कोठी विवाद, हाई कोर्ट ने कहा- सुनवाई का अधिकार नहीं