क्या BJP अध्यक्ष बनने की रेस में शिवराज सिंह? मोहन भागवत से मिलने के बाद बोले- मैं तो...

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात पर चुप्पी साध ली और कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य कृषि उत्पादन बढ़ाना, ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना और किसानों की आय बढ़ाना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

आरएसएस (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुप्पी साध ली. केंद्रीय मंत्री मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल थे और मीडिया ने उनके बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की रेस में होने पर सवाल किया था, जिस पर उन्होंने दोनों हाथ जोड़ लिए, लेकिन इस पर उन्होंने जवाब देकर कहा कि मैं कृषि मंत्री हूं और किसानों की ही पूजा करते रहना चाहता हूं.

बता दें कि शिवराज सिंह की सोमवार को मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी, जिस पर कयास लगाए जाने लगे कि वह भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में हैं. इसी पर आरएसएस प्रमुख से 45 मिनट की मुलाकात पर शिवराज सिंह से पूछा गया, जिस पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने हाथ जोड़कर कहा, मैं एक ही बात कहता हूं. मुझे प्रधानमंत्री ने कृषि कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया है. इस समय मेरे रोम-रोम में खेती और हर सांस में किसान है. चिड़िया की आंख की तरह मेरा एक ही लक्ष्य है कि कृषि उत्पादन कैसे बढ़े? ग्रामीण क्षेत्र का विकास कैसे हो और किसानों की आय कैसे बढ़े.

किसानों के अलावा मैं कुछ नहीं सोचा

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि किसानों के अलावा ना मैंने सोचा है, ना मुझे किसी ने कहा है और ना मैं कभी सोच सकता हूं. मैं कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री हूं. मैं पूजा की तरह यह काम कर रहा हूं. किसानों की सेवा मेरे लिए पूजा है और यही पूजा में करते रहना चाहता हूं.

शिवराज का बड़ा एलान- 14-15 सितंबर को दिल्ली में होगी कृषि क्षेत्र की सबसे बड़ी रबी कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में चौहान कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही “64वीं अखिल भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान कार्यकर्ता गोष्ठी” में  शामिल होने पहुंचे. उन्होंने एलान किया कि आगामी 14 और 15 सितंबर को दिल्ली मे रबी  कॉन्फ्रेंस आयोजित होंगी जिसमे राज्यों के कृषि मंत्री, अधिकारी और विशेषज्ञ एक साथ बैठकर फसल चक्र के बेहतर बनाने पर मंथन करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है. कृषि मे उत्पादन लगातार बढ़े, लागत घटे,उत्पादन का ठीक दाम मिले, प्रकृतिक आपदा में राहत मिले, कृषि का विविधकरण हो और धरती आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अन्न उत्पादित करती रहे, इसका प्रयास हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि विभाग लगातार करता रहा है. गेंहू हमारी प्रमुख फसल है और जौ का भी अपना अलग महत्व है.

ये भी पढ़ें-