Shivraj Singh: पूर्व CM शिवराज सिंह ने भोपाल में मनाया रक्षाबंधन, महिलाओं ने मामा की कलाई पर बांधी राखी

Shivraj Singh Chauhan Raksha Bandhan Celebration: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shivraj Singh Chauhan Rakshabandhan Celebration: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. वहीं प्रदेश की महिलाएं भोपाल में 'मामा के घर' पहुंचकर उनकी कलाई पर राखी बांधी. बता दें कि प्रदेश के अलग अलग जिलों से महिलाएं राखी बांधने के लिए भोपाल पहुंची थी. इस मौके पर शिवराज सिंह ने कहा कि जब तक सांस है, आपके सुख, सम्मान और मुस्कान के लिए काम करता रहूंगा.

शिवराज सिंह बोले- 'जब तक सांस रहेगी बहनों की सेवा करूंगा...'

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज ने NDTV से बात करते हुए कहा कि बहनों की सेवा मेरे लिये भगवान की पूजा है. जब तक सांस रहेगी बहनों की सेवा करूंगा... मेरे रहते हुए कोई कैसे कह सकता है मेरा कोई भाई नहीं है. उन्होंने कहा कि लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी जैसी योजना कई राज्यों में लागू हुई. कई राज्यों ने इस योजना को अलग अलग नाम से लागू किया.मैंने वादा किया था लाडली बहना योजना की राशि तीन तक बढ़ेगी और हमारी सरकार उसे आगे बढ़ा रही है.

शिवराज सिंह ने रक्षाबंधन की दी बधाई

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सभी महिलाओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'मेरी प्यारी बहनों, आपके प्रेम की डोर जब मेरी कलाई पर बंधती है, तो मुझे सेवा का संकल्प देती है. जब तक सांस है, आपके सुख, सम्मान और मुस्कान के लिए काम करता रहूंगा. और हां, इस राखी पर स्वदेशी का भी संकल्प लें. सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.

Advertisement

ये भी पढ़े: देवास का अनोखा गांव: यहां 400 सैनिक भाइयों का इंतजार करती हैं बहनें, देश के अलग-अलग हिस्सों में दे रहे हैं सेवाएं

Topics mentioned in this article