मध्य प्रदेश में 5वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा... 'जिंदाबाद'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एग्जिट पोल आने के एक दिन बाद 1 दिसंबर को कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्या शिवराज सिंह चौहान फिर बनेंगे सीएम
Gwalior:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुछ एग्जिट पोल्स (Exit Polls) की मानें तो एक बार फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बनते दिख रही है. वहीं, बीजेपी की ओर से जीत के दावे भी किये जाने लगे हैं. इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एग्जिट पोल आने के एक दिन बाद 1 दिसंबर को कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी. हालांकि, वह इस सवाल का सीधा जवाब देने से बचते रहे कि क्या वह पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे.

शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सीएम पद के सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद.''

शिवराज सिंह चौहान 2003 में पहली बार बने थे सीएम

उनका यह बयान ज्यादातर एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा को आगे बताए जाने के एक दिन बाद आया है. 2003 के बाद यह पहली बार था कि भाजपा ने 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पेश किए बिना चुनाव लड़ा. मतगणना आगामी रविवार को होगी.

Advertisement

राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'भाजपा शानदार बहुमत की ओर बढ़ रही है क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं मध्य प्रदेश के लोगों तक पहुंच गई हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और राज्य सरकार की लाडली बहना योजना जैसी योजनाएं, जिसके तहत महिलाओं को प्रति माह 1,250 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है, की लोगों ने प्रशंसा की है.

Advertisement

चौहान ने कहा, 'डबल इंजन सरकार ने अपनी कल्याणकारी और लाभकारी योजनाओं से लोगों का दिल जीता है और मध्य प्रदेश ने प्रगति और विकास हासिल किया है.'

यह पूछे जाने पर कि क्या वह पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे, उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 'भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद.'

यह भी पढ़ेंः सुरजेवाला ने MP में किया जीत का दावा, कहा- कांग्रेस 135 से अधिक सीट जीतकर बनाएगी सरकार

सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री बनने का गौरव

पिछले साल 17 मार्च को चौहान ने देश में भाजपा की ओर से सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का गौरव हासिल किया था. उन्होंने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नाम था.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के चुनाव से 1.52 प्रतिशत अधिक है.

यह भी पढ़ेंः MP Election: नतीजों से पहले प्रत्याशी को 'विधायक' बताना पड़ा भारी, प्रिंटिंग प्रेस संचालक के खिलाफ कार्रवाई

Topics mentioned in this article