Accident Video: ट्रक को चालू छोड़ ड्राइवर चला गया गुटखा लाने, बड़ी दुर्घटना टली, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

Shivpuri Road Accident Video: ट्रक चालक की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान जाने से बाल बाल बच गई. शिवपुरी में एक ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी और टैंकर जानकर एक कार से भिड़ गया. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिवपुरी में ट्रक ने टैंकर और कार को मारी टक्कर

Accident CCTV Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) से एक हैरतअंगेज दुर्घटना सामने आई है, जो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना में रोड के किनारे खड़े हुए स्टार्ट ट्रक ने पहले पास उसके पीछे खड़े टैंकर में टक्कर मारी और टैंकर में टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सीधा उसके पीछे खड़ी स्विफ्ट कार में जा घुसा. इस दौरान वहां कई लोग काम कर रहे थे, जो इस दुर्घटना की चपेट में आने से बाल बाल बच गए और किसी तरह उनकी जान बच गई.

ट्रक चालक की लापरवाही आई सामने

इस पूरे मामले में ट्रक चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया गया है कि ट्रक चालक ट्रक को स्टार्ट छोड़ गुटखा लेने चला गया था और उसने ट्रक के हैंड ब्रेक भी नहीं लगाए थे. साथ ही, उसका गियर बैक गियर की तरफ था, जो अचानक अपने आप ट्रक के पीछे धकेलने से बैक गियर में सेट हो गया और सड़क के किनारे खड़ा हुआ ट्रक बहुत तेजी के साथ अपने पीछे खड़े पानी के टैंकर से जा टकराया.

Advertisement

साफ सफाई के लिए आई थी एक गाड़ी

जानकारी में सामने आया कि एक धुलाई केंद्र पर स्विफ्ट कार की सफाई की जा रही थी. उसके थोड़ी आगे ढलान पर एक ट्रक खड़ा था. वह स्टार्ट था और उसका ड्राइवर ट्रक को स्टार्ट छोड़ बिना हैंड ब्रेक लगाए गुटका लेने चला गया था. तभी अचानक ढलान होने की वजह से आयशर ट्रक तेजी से पीछे की तरफ आया और उसने ठीक उसके पीछे खड़े पानी के टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से पानी का टैंकर पीछे आया और धुलाई सेंटर पर कार की सफाई कर रहे कर्मचारी और स्विफ्ट कार की तरफ तेजी से बढ़ा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Murder Case: खेत में मक्का तोड़ रही थी 11वीं की छात्रा, पड़ोसी पहुंचा और चाकू घोंप कर दी हत्या

Advertisement

पुलिस ने लिया एक्शन

ट्रक, टैंकर और कार की ये टक्कर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. इसको लेकर पुलिस में शिकायत की गई. मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक ड्राइवर की बड़ी लापरवाही के चलते उसपर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें :- Suicide Case: नर्मदापुरम में वेयरहाउस संचालक ने खा लिया जहर, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत, सामने आई ये वजह