VIDEO: अपने आप बैक गियर में चल पड़ा ट्रक, कुछ मीटर चलने के बाद हुआ ऐसा हाल, वीडियो हो रहा वायरल

शिवपुरी शहर में एक ट्रक कई मीटर तक अपने आप पीछे की ओर लुढ़कने के बाद पलट गया. इस दौरान एक बाइक सवार कुछ सेकंड के अंतर से ट्रक की चपेट में आने से बच गया. हादसे का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ट्रक पीछे की तरफ लुढ़कते हुए थोड़ी दूर जाकर पलट गया. इस दौरान वहां मौजूद एक बाइक सवार ट्रक के नीचे आते-आते बाल-बाल बच गया. इससे बड़ा हादसा टल गया, वरना बाइक सवार को गंभीर चोट आ सकती थी. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

जानकारी के अनुसार, ट्रक को ढलान पर खड़ा कर चालक बिना हैंडब्रेक लगाए नीचे उतर गया. कुछ देर बाद ट्रक ने अपने आप पीछे की तरफ लुढ़कना शुरू कर दिया और फिर कुछ दूर जाकर वह नाली की पुलिया से टकराकर पलट गया. हादसे का शिकार ट्रक महाराष्ट्र से मक्का लेकर आगरा की ओर जा रहा था. इस हादसे में ट्रक चालक और परिचाल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ढलान पर खड़ा करने के बाद भी उनकी ओर से न तो हैंडब्रेक लगाए गए और और न ही पहियों के नीचे ईंट पत्थर रखा गया जो उसे पीछे लुढ़कने से रोक सकता. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रक कुछ मीटर तक पीछे की ओर लुढ़कता है और फिर पलट जाता है. वीडियो में एक बाइक सवार भी नजर आ रहा है, जो कुछ ही सेकंड के अंतर से ट्रक की चपेट में आने से बच जाता है.  

ट्रक मालिक को नुकसान 

हादसे में ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही ट्रक में भरी मक्का नीचे बिखर गई, जिससे ट्रक मालिक को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. मामले में लापरवाही बरतने पर चालक परिचालक पर कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें...

क्रिमिनल लॉयर से जज बनी मुस्कान की गजब सक्‍सेस स्‍टोरी, पहले 0.25 नंबर से इंटरव्यू में चूकी, फिर इस ट‍िप्‍स से लाई 41वीं रैंक

Valentine Week 2026: Rose Day से लेकर Kiss Day तक, कब क्या होता है? भूले तो रूठ सकती है प्रेमिका-पत्नी 

Advertisement