![एमपी के इस शहर में दबा है ‘अकूत खजाना’, निकलेंगे सोने-चांदी और हीरे! 2026 से शुरू होगी खुदाई एमपी के इस शहर में दबा है ‘अकूत खजाना’, निकलेंगे सोने-चांदी और हीरे! 2026 से शुरू होगी खुदाई](https://c.ndtvimg.com/2025-02/hhhk1e0o_shivpuri-district-to-uncover-hidden-treasure-_625x300_06_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Shivpuri Me Khajana: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हीरे, जवाहरात, सोने और चांदी के अकूत भंडार मिलने की संभावना है. ऐसा जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के सर्वे में बताया गया है. यह खबर शिवपुरी के लिए बहुत बड़ी हो सकती है और यहां के लोगों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगा सकती है.
सर्वे के अनुसार, शिवपुरी जिले की नरवर तहसील और खनियाधाना तहसील में हीरे, सोने और चांदी की मौजूदगी की संभावना है. इसके लिए 630 वर्ग किलोमीटर जगह चिन्हित की गई है और 60 से ज्यादा गांवों में उत्खनन की संभावना है.
2026 से शुरू होगी खुदाई
खनिज विभाग के अनुसार, 2026 से उत्खनन शुरू होने की संभावना है और इसके लिए सभी तैयारियां और प्रोसिडिंग शुरू कर दी गई हैं. यह खबर शिवपुरी के लोगों के लिए बहुत बड़ी हो सकती है और यहां के आर्थिक विकास को बढ़ावा दे सकती है.
शिवपुरी के लोगों के लिए बड़ी खबर
शिवपुरी के जिलाधिकारी ने बताया कि यह खबर बहुत बड़ी है और हम इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. हमें उम्मीद है कि यह खबर शिवपुरी के लोगों के लिए बहुत बड़ी हो सकती है और यहां के आर्थिक विकास को बढ़ावा दे सकती है.
शिवपुरी के स्थानीय लोगों ने बताया कि यह खबर बहुत बड़ी है और हम इसके लिए बहुत खुश हैं. हमें उम्मीद है कि यह खबर शिवपुरी के लोगों के लिए बहुत बड़ी हो सकती है और यहां के आर्थिक विकास को बढ़ावा दे सकती है. इस खबर के बाद, शिवपुरी में उत्साह का माहौल है और लोगों को उम्मीद है कि यह खबर शिवपुरी के लोगों के लिए बहुत बड़ी हो सकती है और यहां के आर्थिक विकास को बढ़ावा दे सकती है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! ग्वालियर-शिवपुरी में दबा है हीरे का बड़ा भंडार, GSI ने इन 35 गांवों की कर ली है पहचान