
Road Accident: शिवपुरी जिले में नशे में धुत एक टवेरा चालक एक खेत में घुस गया. खेत में घुसने के बाद टवेरा पलट गई और टल्ली ड्राइवर कार की नीचे दब गया और उसकी जान आफत में आ गई. स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त टवेरा कार में फंसे चालक को खींचकर बाहर निकाल लिया वरना उसकी जान जोखिम में आ सकती थी.
गोंडवाना एक्सप्रेस में अचानक लापता हो गए केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, घायल अवस्था में 162 किमी दूर मिले
नशेड़ी ड्राइवर नियंत्रित खोते हुए रोड से नीचे आ गया
मामला बदरवास तहसील के बीजराेनी गांव का है, जहां टवेरा चला रहे नशेड़ी ड्राइवर ने गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे उसकी कार रोड से नीचे गिरकर एक खेत में पलट गई. गाड़ी पलटने से कार ड्राइविंग कर रहा चालक भी उसमें फंस गया. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से चालक को बाहर निकाला वरना कुछ भी अनहोनी हो सकता था.
तेज रफ्तार में कार को दौड़ा रहा था नशे में धुत ड्राइवर
ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर बेहद लापरवाही और तेजी के साथ बिजराेनी गांव की सिंगल रोड पर गाड़ी चला रहा था. यही वजह थी कि उसने गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो दिया, इससे उसकी गाड़ी सीधी खेतों में उतरकर पलट गई और ड्राइविंग सीट पर बैठा कार ड्राइवर उसमें बुरी तरह फंस गया.
Vyomika Sing: जिन्होंने खोली पीओजेके में आतंकी ठिकानों की पोल, जानिए कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंग ?
दुर्घटनाग्रस्त टवेरा गाड़ी को पुलिस जब्त कर लिया
ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रही के रोड पर उस समय सामने से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी, वरना दूसरी तरफ से आ रही किसी गाड़ी से टकराती तो बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती थी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टवेरा गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर और ट्रैवल कंपनी दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Indian Army Air Strike: एयर स्ट्राइक पर आया पाकिस्तान PM का पहला बयान, बोले-भारतीय सेना ने...