MP News: शिवपुरी में रेप पीड़िता चढ़ी पानी की टंकी, 5 दिन तक नहीं सुनी पुलिस, फिर दर्ज हुआ केस

Shivpuri News: रेप पीड़िता ने पुलिस की लापरवाही से तंग आकर पानी की टंकी पर चढ़कर किया विरोध. Khaniyadhana rape case में FIR दर्ज. आरोपी Mohar Singh Jatav के खिलाफ बलात्कार का केस.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रेप पीड़िता को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है. उसके बाद केस दर्ज हुआ.

जानकारी के अनुसार पीड़िता बलात्कार की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाने के लिए पिछले 5 दिन से रोज थाने के चक्कर लगाने को मजबूर थी. उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी. वह एसपी ऑफिस में भी आवेदन दे चुकी थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी उसे बंदूक की नोक पर राजस्थान ले गया और वहां सात दिन तक लगातार दुष्कर्म किया.

शिवपुरी जिले के खनियाधाना कस्बे में रविवार दोपहर एक रेप पीड़िता न्याय की मांग को लेकर थाने के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई. खुद को बलात्कार की पीड़ित बता रही महिला का आरोप था कि उसकी शिकायत को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज नहीं किया जा रहा है.

करीब डेढ़ घंटे चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश और तुरंत कार्रवाई के आश्वासन पर महिला करीब 70 फीट ऊंची पानी की टंकी से नीचे उतरी. तब कहीं जाकर पुलिस ने आरोपी मोहर सिंह जाटव के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर जांच शुरू की.

Advertisement

पीड़ित महिला के मुताबिक 25 अक्टूबर 2025 को वह अपने गांव से खनियाधाना खाद लेने गई थी. रास्ते में खड़ीचरा गांव में रहने वाले आरोपी मोहर सिंह जाटव ने उसे लोडिंग वाहन में जबरन बैठाकर अगवा कर लिया और वह उसे राजस्थान ले गया, जहां उसने कट्टे का भय दिखाकर उसके साथ राजस्थान के रिंगस और खाटूश्यामजी में कई बार जबरन बलात्कार किया. इसके बाद वह उसे बदरवास और अपने गांव खड़ीचरा भी लेकर गया, जहां भी उसके साथ गलत काम किया.

बताया गया है कि इस दौरान आरोपी ने महिला को 7 दिनों तक बंधक बनाए रखा और उसके साथ लगातार गलत काम करता रहा. खनियाधाना पुलिस थाने में उसके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. पीड़िता का कहना है कि जब वह 5 नवंबर को थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज नहीं किया.

Advertisement

महिला इसके बाद एसपी ऑफिस पहुंची और अपने साथ हुए गलत काम के संबंध में आवेदन दिया, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बार-बार की अनदेखी और सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर उसने रविवार दोपहर टंकी पर चढ़कर न्याय की मांग की. करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी समझाइश देते रहे तब जाकर महिला नीचे उतरी और आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

खनियाधाना थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने बताया कि महिला की पहले भी दो गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज हो चुकी थी. शनिवार को वह एसपी ऑफिस पहुंची थी, जहां से उसे थाने बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आई. रविवार को जब वह थाने पहुंची तो महिला थाना प्रभारी नीतू सिंह अहिरवार को बुलाया गया ताकि पीड़िता की शिकायत दर्ज की जा सके, लेकिन उनके आने से पहले ही महिला टंकी पर चढ़ गई और हंगामा शुरू कर दिया. बाद में समझाइश के बाद महिला नीचे उतरी. महिला की शिकायत पर हमने आरोपी मोहर सिंह जाटव के खिलाफ रेप की धाराओं में केस दर्ज किया है और मामले की पूरी जांच की जा रही है.

Advertisement