ज्वैलर्स शॉप से 46 Kg चांदी उड़ाने वाले अज्ञात चोर गिरफ्तार, केस में आए ट्विस्ट एंड टर्न उड़ा देंगे होश!

46 Kg Silver Loot Case: ज्वैलर्स शॉप से 46 Kg चांदी चुराने वाले शातिर चोरों को दबोचने में शिवपुरी पुलिस को करीब 7 महीने लगे. पुलिस ने उनके कब्जे से करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमती 46 किलो चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं, जिसे उन्होंने जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा रखे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
SHIVPURI POLICE ARRESTED TWO THIEVES AND RECOVERED STOLE 46 KG OF SILVER

Robbery At Jewelry Shop: शिवपुरी जिले में जुलाई, 2025 में एक ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी में क्रैक करने में अंततः पुलिस में बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने बुधवार को ज्वेलरी शॉप से अनुमानित करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमती 46 किलोग्राम चांदी के जेवरों पर हाथ साफ करने वाले दो शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है.

ज्वैलर्स शॉप से 46 Kg चांदी चुराने वाले शातिर चोरों को दबोचने में शिवपुरी पुलिस को करीब 7 महीने लगे. पुलिस ने उनके कब्जे से करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमती 46 किलो चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं, जिसे उन्होंने जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा रखे थे. 

ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?

चोरों ने जमीन में गड्ढे खोदकर छिपा रखी थी 46 Kg चांदी

कोलारस थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरों ने ज्वैलर्स शॉप से चुराई 46 किलोग्राम चांदी के जेवर जमीन में गड्ढे खोदकर छुपाकर रखी थी. मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैे, जबिक दो अन्य अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

चोरों से बरामद हुए चांदी के आभूषण

26- 27 जुलाई 2025 की रात अज्ञात चोरों ने की थी चोरी

गौरतलब है कोलारस थाना क्षेत्र में सदर बाजार में स्थित ज्वेलरी शॉप में 26 और 27 जुलाई 2025 की दरमियानी रात हुई बड़ी चोरी रिपोर्ट हुई थी. करीब 2 करोड़ की चांदी के जेवर की चोरी के केस को क्रैक करने में पुलिस को छह महीने से अधिक समय लगे. चोरों ने ओनर गिरीश कुमार जैन की ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें-प्रेमी की बाहों में देख लिया था, इसलिए कलयुगी मां ने मासूम बेटे को मार डाला, अब कोर्ट ने सुनाई सजा

Advertisement
मामले की शिकायत के बाद कोलारस थाने की पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331 (4) और 305 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और करीब 6 महीने से अधिक समय के बाद चोरों को चोरी के माल के साथ पकड़ने में सफलता पाई है.

ये भी पढ़ें-आधार कार्ड अपडेट से हो रहा काला कारनामा, भूमि अधिग्रहण से किसान को मिला लाखों का मुआवजा ठगों ने उड़ाया

200 CCTV की पड़ताल 100 संदिग्धों से की गई पूछताछ

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिलों में 100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर सबूत जुटाकर आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की.

बरामद किए गए 46 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ एसपी अमन सिंह राठौड़

शातिर चोर बेचने आए थे चांदी और चढ़ गए पुलिस के हाथ

पुलिस के मुताबिक गत 20 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो आरोपियों में एक आरोपी अमन रावत चोरी का माल बेचने शिवपुरी आ रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और उसके पास से पुलिस ने चांदी के लगभग 1.46 करोडट रुपए के चांदी के आभूषण बरामद किए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Hats Off: एमपी पुलिस ने बिछड़ों को मिलाया, घर पहुंचे पिछले 7 दिनों में गायब हुए कुल 45 बच्चे

जुलाई 2025 में गठित सनसनीखेज चोरी की वारदात के पीछे पुलिस ने कई टीमें बनाई. इस दौरान पुलिस ने चोरों की गतिविधि का पता लगाने के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा जांच में लिया था. पुलिस टीम की लगातार मॉनिटरिंग से आरोपी आभूषण बेचते पकड़ लिए गए.

शातिर चोरों ने मां के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया 

पुलिस ने खुलासे में बताया कि गिरफ्तार चोरों ने बताया कि उन्होंने आभूषण चोरी की वारदात को मां के साथ मिलकर अंजाम दिया और चोरी का मामला ठंडा होने के लिए आभूषणों को जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर गाढ़ दिया था और घटना के 7 महीने बाद आभूषण बेचने निकले थे, लेकिन बेचने से पहले ही वो पुलिस के हाथ चढ़ गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-ग्रिल तोड़कर बाल सुधार गृह से भागे दो बाल अपचारी, बाथरूम जाने के बहाने खिड़की से कूदे दोनों नाबालिग