Crocodile In Town: शिवपुरी जिले में बीते शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जब शहर की एक कॉलोनी में एक मगरमच्छ चहकदमी करता हुआ नजर आया. कॉलोनी में जिसकी भी नजर उस पर गई वह दहशत में आ गया. कई बार बुलाने के बाद रेस्क्यू के लिए वनकर्मी कॉलोनी नहीं पहुंचे, तो जैसे-तैसे उसे पकड़कर लोगों ने रस्सी से बांध दिया.
कॉलोनी में मजे से घूमता नजर आया खतरनाक मगरमच्छ
मामला शहर के द्वारकापुरी कॉलोनी का है, जहां शनिवार रात एक मगरमच्छ कॉलोनी में मजे से घूमता नजर आया. मगरमच्छ को कॉलोनी में चहलकदमी करता देख पूरे कॉलोनी में हड़कंप मचा गया. रात के अंधेरे में पहुंचे मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के लिए लोगों ने रेस्क्यू टीम को कई बार फोन किया, लेकिन बार-बार फोन करने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा.
वायरल हो रहा है कॉलोनी में घूमते मिला मगरमच्छ का वीडियो
रिपोर्ट के मुताबिक वनकर्मियों के नहीं पहुंचने पर कॉलोनी के लोगों ने हिम्मत कर खुद ही मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर रेस्क्यू किया और नेशनल पार्क सीसीएफ दफ्तर के बाहर गेट से बांध दिया. खतरनाक मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर रेस्क्यू करने और उसे सीसीएफ दफ्तर के बाहर बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वन विभाग रेस्क्यू टीम की लापरवाही हुई उजागर
गौरतलब है शिवपुरी की बाईपास रोड पर मौजूद द्वारकापुरी कॉलोनी में रात के अंधेरे में घूम रहा खतरनाक मगरमच्छ किसी के लिए भी जिदगी और मौत घातक बन सकता था, लेकिन वनकर्मियों की लापरवाही का आलम यह कि पहले उसे पार्क के बाहर छोड़ दिया और फिर जब वो कॉलोनी पहुंच गया, तो उसके रेस्क्यू के लिए उसके पास समय नहीं मिला.
वन प्रशासन भी रेस्क्यू टीम की लापरवाही पर चुप
मालूम हो, वनकर्मियों की लापरवाही रात के अंधेरे में रिहाइशी इलाके में पहुंचे मगरमच्छ ने पूरे कॉलोनी में दहशत पैदा कर दी. मदद की गुहार के लिए पीड़ितों की शिकायत के बावजूद भी वन प्रशासन ने अपनी रेस्क्यू टीम की लापरवाही पर चुप्पी साध ली है. अब इस मामले पर फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें-