शिवपुरी : शादीशुदा युवती को ब्लैकमेल कर किया रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

युवती से दोस्ती के दौरान की कुछ पुरानी तस्वीरें आरोपी के पास थी, इन्हीं तस्वीरों के आधार पर ये युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. बाद में इन्हीं तस्वीरों को वापस करने के नाम पर युवती को बुलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शिवपुरी:

मध्य प्रदेश के शिवपरी से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. शिवपुरी के पिछोर थाना क्षेत्र में 20 साल की युवती ने युवक पर ब्लैकमैल करके रेप करने का आरोप लगाया है. आरोपी इस युवती का पहले ब्वॉयफ्रेंड रह चुका है. युवती से दोस्ती के दौरान की कुछ पुरानी तस्वीरें आरोपी के पास थी, इन्हीं तस्वीरों के आधार पर ये युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. बाद में आरोपी ने इन्हीं तस्वीरों को वापस करने के नाम पर युवती को बुलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस में शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

युवती ने इस युवक की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने भी इस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस युवती की एक महीने पहले ही शादी हुई थी, अपनी शादी के बाद ये युवती खुशी खुशी अपने ससुराल में रह रही थी. ये खुशी युवती के पुराने ब्वॉयफ्रेंड से बर्दाश्त नहीं हुई और युवती की पहले की तस्वीरों को लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. युवती अपने चाचा के घर आई हुई थी, तब आरोपी ने रात 10 बजे इस युवती को कॉल किया और मिलकर तस्वीर वापस करने की बात कही. इस युवती के पास कोई चारा नहीं था वो आरोपी की बातों में आ गई.

Advertisement

इसके बाद आरोपी अपने दोस्त की बाइक पर युवती को एक पहाड़ी पर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर युवती को एक कमरे में बंद कर दिया. किसी तरह युवती के परिवार वाले यहां पहुंचे. उन्होंने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

Topics mentioned in this article