लापरवाही की हद! बारिश में डूबे पुल पर से यात्रियों से भरी बस को पार करने की कोशिश, अब पुलिस लेगी एक्शन

MP News: शिवपुरी में बस चालक ने यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर पुलिया पर से बस पार करने की कोशिश की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बुधवार रात से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ है. ऐसे में जनजीवन पर असर पड़ने के साथ-साथ लापरवाहियों की तस्वीर भी सामने आने लगी है. एक तस्वीर शिवपुरी जिले के पहाड़ा खुर्द तालाब की पुलिया की है. यहां बारिश में पुलिया डूबने के बावजूद भी यात्रियों से भरी हुई बस को जोखिम में डालकर पार करने की कोशिश की गई.  

बताया जा रहा है कि बस में उसे वक्त करीब 35 से ज्यादा यात्री सवार थे .जिनको लेकर यह बस चालक गंभीर लापरवाही करता हुआ पुल पर पानी होने के बावजूद भी बस को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. 

इस दौरान वह आगे तो नहीं जा सका लेकिन गनीमत यह रही की पानी में जाने के बावजूद बस को कोई खतरा नहीं हुआ और उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे वरना पानी के साथ जोखिम लेना बस बस चालक और यात्रियों के लिए महंगा पड़ सकता था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रही है.

शिवपुरी के पहाड़ा खुर्द गांव के अंतर्गत इस बस का संचालन किया जाता है बस का नाम राम रथ बताया गया है. जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 13 पी 1387 है.  इस बस सेवा का संचालन आंतरिक ग्रामीण क्षेत्रों में बसे हुए ग्रामीण जनों की सुविधा के लिए किया जाता है. लेकिन यात्रियों की जान को जोखिम में डाल ने की कोई भी कसर चालक नहीं छोड़ रहे हैं. 

Advertisement

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन ने चेतावनी की जारी

अगस्त महीने में एक बार फिर से शुरू हुई बारिश के दौर को लेकर प्रशासन एक बार फिर से अलर्ट मोड पर है और उसने पुल-पुलिया पर से पानी होने की दशा में उन्हें पार न करने की चेतावनी जारी कर दी है.इसके बावजूद इस तरह की तस्वीर सामने आने के बाद यात्रियों की जान का खतरा बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें जिला शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर होते ही जिले में जश्न, शिक्षकों ने पटाखे फोड़े और बांटी मिठाईयां

Advertisement

Topics mentioned in this article