Double Murder: बाप-बेटे को मारकर कुएं में फेंका, बहन की हत्या का बदला लेने आरोपियों ने खेला खूनी खेल

Shivpuri Double Murder Case: शिवपुरी में डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बहन की हत्या का बदला लेने के लिए आरोपियों ने पिता और पुत्र को मौत के घाट उतार दिया और उनके शवों को कुएं में ले जाकर फेंक दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shivpuri Double Murder Case: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने मिलकर बाप-बेटे को मारकर उनके शवों को कुएं में फेंक दिया. ये दोनों कुछ दिनों से लापता चल रहे थे. इन दोनों की पुलिस तलाश कर रही थी.  इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी है. पूरा मामला पिछोर तहसील के राजपुर गांव का है. 

कई दिनों से गुमशुदा थे पिता-पुत्र

शिवपुरी जिले की पुलिस जिन लापता पिता और पुत्र को तलाश रही थी, वे जिंदा तो नहीं बल्कि उनका शव मिला है. शिवपुरी जिले से सटे हुए झांसी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके बबीना मिलिट्री कैंप के पास से कुएं से बरामद हुए हैं. दोनों की पहचान 50 साल के हरगोविंद लोधी और  24 साल के पुष्पेंद्र के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र हैं. 

Advertisement

पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया है कि सातों आरोपियों ने दोनों की हत्या करने से पहले उनकी बेरहमी से मारपीट की थी. इसके बाद इन लोगों का मर्डर कर दिया.

Advertisement

दोनों को घटनास्थल से ट्रैक्टर में रखकर झांसी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में बबीना मिलिट्री एरिया के पास एक कुएं में फेंक दिया. इस  संबंध में पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में  लगी हुई है

Advertisement

आरोपियों ने लिया बहन की मौत का बदला

इस मामले में हत्या का एंगल जो निकलकर सामने आया है उस पर बताया गया है कि यह पूरा मामला बहन की मौत का बदला लेने से जुड़ा हुआ है. जानकारी में सामने आया है कि अभिलाषा लोधी नाम की एक युवती की हत्या 2020 को हुई थी. इस हत्या को लेकर मृतक हरगोविंद हत्या का आरोपी था और उसे जेल भी जाना पड़ा था.

इन कारणों से हुई हत्या 

लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया. जब वह अपने गांव वापस पहुंचा तो उसकी जमीन पर मृतक अभिलाषा का परिवार कब्जा कर चुका था. जिसे वापस लेने के लिए वह अपने प्रयास कर रहा था और यही वजह शायद हत्या की बनी और रंजिश और जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आरोपियों ने उसकी और उसके बेटे की हत्या कर दी.फिलहाल यह सब मामला पुलिस की जांच पड़ताल में है. 

ये भी पढ़ें BJP MLA Protest: बरसते पानी में बीच सड़क धरने पर बैठ गए BJP के विधायक, इस बात को लेकर थे नाराज

हो रही है जांच 

इस मामले में पुलिस पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है उसने हत्या के संबंध में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है .उनसे पूछताछ की जा रही है. जबकि इस हत्याकांड में कुछ और लोग हैं जिन पर आरोप हैं. जिन्हें पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. यह दोहरा हत्याकांड बेहद संवेदनशील है. इस मामले को लेकर पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मवई का कहना है कि हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा उठा देंगे. 

ये भी पढ़ें बिजली बिल हुआ आधा... सरकार की ये योजना दे रही लोगों को बड़ा फायदा, ऐसे ले सकते हैं लाभ

Topics mentioned in this article