Crocodiles on the Road: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. शिवपुरी जिले में मगरमच्छों का सड़कों पर बेलगाम घूमना खतरनाक साबित हो रहा है बीती रात एक राहगीर ने शिवपुरी शहर के विष्णु मंदिर रोड से कार में बैठकर वीडियो बनाया जिसमें दो मगरमच्छ खुलेआम सड़क पर तफरी करते हुए रिकॉर्ड हुए हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बरसाती दिनों में इन खतरनाक मगरमच्छों का शहर में इस तरह घूमना लगातार बना हुआ है. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों मगरमच्छ विशाल काए और 8 से 10 फीट लंबे हैं.जो किसी के लिए भी जान लेवा साबित हो सकते हैं.
झील में खतरनाक मगरमच्छ
शहर में और पूरे जिले में मगरमच्छों का जबरदस्त आतंक है कारण यह है कि शिवपुरी शहर से कुछ ही किलोमीटर दूर लगी माधव सागर झील में एक दो नहीं बल्कि हजारों खतरनाक मगरमच्छ मौजूद हैं. बरसात के दिनों में यह मगरमच्छ उल्टे पानी की दिशा में बहते हुए शहर और गांव का रुख करते हैं यही वजह है कि पूरे जिले भर में अक्सर शहरों और ग्रामीण आबादी वाले इलाकों में दिखाई देते हैं.
रात 11:27 पर रिकॉर्ड हुआ वीडियो
यह मगरमच्छ स्थानीय नालों में छुपे हुए होते हैं और रात के समय शिकार के लिए निकलते हैं. ऐसे में अगर इनके सामने कोई इंसान आ जाए तो यह बेहद खतरनाक हो सकते हैं. क्योंकि इनकी लंबाई से अंदाजा लगाया जा सकता है जो 8 से 10 फीट और कभी-कभी 12 फीट लंबे खतरनाक मगरमच्छ अक्सर शहर और ग्रामीण इलाकों में दिखाई देते हैं यह वीडियो 11:27 पर रविवार की रात एक राहगीर ने उस समय रिकॉर्ड किया जब वह अपनी कार से विष्णु मंदिर रोड से गुजर रहा था.
रेस्क्यू किए जाने की तैयारी
डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर सुधांशु सिंह यादव ने कहा कि यह सही है कि मगरमच्छ रात के समय बारिश के दिनों में अक्सर दिखाई देते हैं और हम उन्हें सूचना मिलते ही रेस्क्यू कर गहरे पानी में छोड़ते हैं हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि शहर से उनकी दूरी बनी रहे. फिलहाल वीडियो में दिखाई दे रहा है दोनों मगरमच्छों को रेस्क्यू किए जाने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए BSNL टावर, रायपुर पहुंचे राज्यमंत्री ने बताई ये बात