Stenographer Arrest: गिरफ्तार हुआ अपर कलेक्टर का स्टेनो, रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ दबोचा

ADM Steno Arrest: शिवपुरी में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर कलेक्टर के स्टेनो को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Additional Collector's Stenographer Arrest:  मध्य प्रदेश के शिवपुरी में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर कलेक्टर शिवपुरी के स्टेनो को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. स्टेनो पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से जमीन दस्तावेज में नाम दुरुस्त करने के बदले में 20000 रुपए की रिश्वत मांगी थी जो 15000 पहले रिश्वत के रूप में ले चुका था और आज 5000 बाकी के रिश्वत के रुपए लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 

रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए इस स्टेनो का नाम लोकायुक्त पुलिस ने मोनू शर्मा बताया है इसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई जारी है. श्रीपुर चक्क गांव के ध्यानेंद्र सिंह पडरैया ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि उनके पिता मनमोहन सिंह की रन्नौद तहसील के बगोरिया में करीब 50 बीघा जमीन है, इस जमीन को फर्जीवाड़ा कर किसी अन्य व्यक्ति ज्ञान सिंह के नाम चढ़ा दिया गया था. जबकि इस जमीन पर उनके मालिकआना हक है.जमीन के नाम दुरुस्ती के लिए लगाई गई फाइल तहसील से एडीएम ऑफिस शिवपुरी पहुंची थी, यहां दुरुस्ती के बदले स्टेनो ने 20 हजार रुपए की मांग की.

शिकायतकर्ता के अनुसार स्टेनो ने कहा था कि यह राशि एडीएम से लेकर ऊपर तक जाएगी.सौदा तय होने पर पहले 5 हजार रुपए एडवांस दिए  इसके बाद 9 दिसंबर को लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई.

बुधवार को 10 हजार रुपए और दिए गए जबकि अंतिम किस्त के तौर पर गुरुवार को 5 हजार रुपए देने की बात तय हुई थी. जब ध्यानेंद्र सिंह ने तय रकम स्टेनो मोनू शर्मा को सौंपी तभी लोकायुक्त की टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

DSP बोले- जांच की जा रही है 

लोकायुक्त ग्वालियर के डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह ने इस कार्रवाई की पुष्टि की उन्होंने बताया कि स्टेनो मोनू शर्मा को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग में कौन-कौन अधिकारी कर्मचारी इस रिश्वत कांड में शामिल है इस बात की जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें विभागों की हकीकत जानने खुद निकले कलेक्टर, खामियां मिलीं तो ऑन द स्पॉट लिया कड़ा एक्शन

Topics mentioned in this article