Shiksha Samman Samaroh: शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले MP के ये टीचर्स होंगे सम्मानित

MP Shiksha Samman Samaroh: एमपी के श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर खास सम्मान दिया जाएगा. इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिक्षक दिवस पर एमपी के खास शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित

MP Teachers Award Ceremony: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 5 सितंबर, शिक्षक दिवस (Teacher's Day 2025) के अवसर पर भोपाल (Bhopal) में होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह में 14 शिक्षकों को उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा. एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में जानकारी दी है कि पुरस्कृत शिक्षकों को 25 हजार रुपये की सम्मान निधि, शॉल-फल भेंट कर सम्मानित किया जायेगा. सम्मानित शिक्षकों में प्राथमिक, माध्यमिक श्रेणी के आठ और उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के 6 शिक्षक शामिल हैं. गत वर्ष 2024 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा.

स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये चयनित शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि आज जिन शिक्षकों का चयन उनके श्रेष्ठ कार्यों की वजह से हुआ है, वे अन्य शिक्षकों के लिये प्रेरणा का काम करेंगे.

इन शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित

जिन प्राथमिक शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा, उनमें शासकीय प्राथमिक शाला बिसोनिया, गुना के जितेन्द्र शर्मा, शासकीय उमावि क्रमांक-2, शाजापुर के दिलीप जायसवाल, ई.पी.ई.एस., भाटीवाड़ा, सिवनी के दिलीप कटरे, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बसिया, दमोह के कांत कुर्मी, शासकीय उ.मा.वि., रुस्तमपुर, खण्डवा की माध्यमिक शिक्षक मती श्रद्धा गुप्ता, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, सतौआ, दमोह के मोहन सिंह गौंड, शासकीय माध्यमिक शाला, चंदेसरा, उज्जैन के अपूर्व शर्मा और शासकीय माध्यमिक शाला, उबालाद, अलीराजपुर के उच्च श्रेणी शिक्षक धनराज वाणी शामिल हैं. ये चयनित शिक्षक कक्षा एक से आठ की कक्षाओं में विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं.

कक्षा-9 से 12 में चयनित शिक्षक

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिये कक्षा-9 से 12 में पढ़ाने वाले चयनित शिक्षकों में माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि., बाग, जिला धार की मती राधा शर्मा, शासकीय उ.मा.वि., मेडिकल कॉलेज, जबलपुर के डॉ. नरेन्द्र कुमार उरमलिया, शासकीय उ.मा. संभागीय ज्ञानोदय विद्यालय, तिलीवार्ड, सागर के महेन्द्र कुमार लोधी, शासकीय उ.मा.वि., जावरा, रतलाम की उच्च माध्यमिक शिक्षक मती विनीता ओझा और माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल, पांदा, जिला राजगढ़ डॉ. सरिता शर्मा को सम्मानित किया जायेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- ऑपरेशन NISCHAY: पाकिस्तान की ड्रग्स रायपुर में होती सप्लाई, मास्टरमाइंड पाबलो सहित कई आरोपी गिरफ्तार

वर्ष 2024 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक

वर्ष 2024 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को राज्य स्तरीय समारोह में शॉल-फल, स्मृति चिन्ह और 5 हजार रुपये सम्मान निधि भेंट कर सम्मानित किया जायेगा. इनमें शासकीय माध्यमिक शाला लिधौरा, ब्लॉक बटियागढ़, दमोह के माधव प्रसाद पटेल और शासकीय हाई स्कूल, मंदसौर की शिक्षक मती सुनीता गोधा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- नहीं थम रही रानी दुर्गावती फ्लाईओवर पर रीलबाजों की हरकतें, देर रात तक डांस और स्टंटबाजी से परेशान लोग

Advertisement

Topics mentioned in this article