VIDEO: महिला समेत तीन लोगों को बेरहमी से पीटा; लाठी‑डंडे और तलवार से किया हमला

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पारिवारिक विवाद के चलते खूनी संघर्ष हो गया. चाचा और उसके साथियों ने लाठी‑डंडे व तलवार से तीन भतीजों पर हमला कर दिया. बचाव में आई महिला को भी नहीं छोड़ा .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sheopur Violence Video: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पारिवारिक रंजिश एक बार फिर खूनी संघर्ष में बदल गई. पुराने विवाद के चलते एक चाचा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही भतीजों पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना इतनी भयावह थी कि लाठी‑डंडों और तलवारों से की गई मारपीट से पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया.

पुरानी रंजिश ने लिया हिंसक रूप

यह मामला श्योपुर के देहात थाना क्षेत्र के सोईकला इलाके का है. जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद को लेकर चाचा और भतीजों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी. इसी विवाद को लेकर चाचा अपने कुछ साथियों के साथ हथियार लेकर भतीजों के घर पर पहुंचा और हमला कर दिया.

तलवार और लाठी‑डंडों से हमला

आरोप है कि चाचा और उसके साथ आए बदमाशों ने हाथों में तलवार, लाठी‑डंडे और धारदार हथियार ले रखे थे. उन्होंने भतीजों के घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया और सड़क पर ही तीन भतीजों पर तलवार से वार करते हुए लाठी‑डंडों से बेरहमी से पीटा. अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा‑तफरी मच गई.

बचाने आई पत्नी को भी नहीं छोड़ा

हमले के दौरान जब एक भतीजे की पत्नी अपने पति को बचाने के लिए बीच में आई, तो आरोपियों ने उसे भी पीटा. महिला को भी गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना से साफ है कि हमलावर किसी की जान लेने से भी नहीं चूके होते.

Advertisement

घटना का वीडियो आया सामने

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चाचा और उसके साथी धारदार हथियारों के साथ भतीजों को पीटते हुए उन्हें लहूलुहान कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को थाने लाई. घायल महिला समेत तीनों पुरुषों को इलाज के लिए भेजा गया. पुलिस ने आरोपी चाचा और उसके साथ आए लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement