Farmer Committed Suicide: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक किसान ने बेमौसम बरसात से खेतों में खड़ी फसलों को खराब होता देख सदमे में आ गया और उसने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. मध्य प्रदेश में मोंथा तूफान के असर से बेमौसम बरसात होने से किसानों की फसलें चौपट हो रही है, जिससे प्रदेश के सभी किसान हलकान हैं.
ये भी पढ़ें-मोंथा से सावधान, मध्य प्रदेश पहुंचा चक्रवातीय तूफान, एमपी के 11 जिलों में भेजा गया भारी बारिश का अलर्ट!
12 घंटों तक मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर किया प्रदर्शन
रिपोर्ट के मुताबिक बेमौसम बारिश से किसान की मौत से जिले में हंगामा जैसा माहौल हो गया. ग्रामीणों ने मृत किसान का शव लेकर सड़क पर पहुंच गए सरकार से पीड़ित किसान के परिजनों को सहायता देने की मांग को लेकर 12 घंटों तक प्रदर्शन किया. धरना तब खत्म हुआ जब कलेक्टर के मोके पर पहुंचे.
कलेक्टर ने परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का चेक दिया
मृत किसान की पहचना कैलाश मीणा के रूप में हुई है. श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जिला प्रशासन की और से मृतक किसान के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया. कलेक्टर ने मृत किसान के परिजनो को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा है.
ये भी पढ़ें-1.27 करोड़ लाडली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गाय देना चाहिए, पूर्व CM उमा भारती ने सरकार के सामने रखा प्रस्ताव
ये भी पढ़ें-मोहन सरकार लेगी ₹5,200 Cr. का नया कर्ज, 26 दिन पहले लिया था ₹3000 Cr., बढ़कर ₹4,64,340 Cr. हुआ सरकारी कर्ज
12 घंटे बाद खत्म हुआ धरना, फिर हुआ किसान का अंतिम संस्कार
कलेक्टर ने मृत किसान कैलाश मीणी की बेटी को संविदा की नौकरी देने और उनका बिजली बिल और KCC का कर्ज भी माफ़ करने का आश्वासन दिाया है. कलेक्टर के आश्वासन के बाद देर रात करीब 12 घंटे तक चला धरना खत्म कराया जा सका, जिसके बाद.परिजनों ने मृत किसान के शव का अंतिम संस्कार किया.
पीड़ित किसान ने पेड़ से फंदा बना कर मौत को गले लगा लिया था
श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बताया कि सुसाइड करने वाले किसान कैलाश मीणा ने बुधवार की सुबह अपने खेत पर पेड़ से फंदा बना कर फांसी लगाते हुए मौत को गले लगा लिया था, जिसके बाद परिजन सरकार से आर्थिक सहायता की मांग करते हुए सड़क पर पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया.