विज्ञापन

कुनो से फिर भागे चीते, ग्रामीण इलाकों में डाला डेरा, ग्रामीणों के छूट रहे पसीने! 

Cheetah Run Away Again: कुनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में आजादी की दौड़ लगाने के लिए छोड़े गए चीते जंगल से भागते हुए अब ग्रामीण इलाको में लगातार तफरीह करने पहुंच रहे है. बारिश के मौसम में कुनो नेशनल पार्क से भागे दो चीते कराहल इलाके मे डेरा डाल कर बैठे है, जिससे ग्रामीणों सहमे हुए हैं. 

कुनो से फिर भागे चीते, ग्रामीण इलाकों में डाला डेरा, ग्रामीणों के छूट रहे पसीने! 
Cheetah ran away again from Kuno National park

Kuno National Park: श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क के चीते बार-बार पार्क छोड़कर रिहाइशी इलाकों की ओर भाग रहे है. बुधवार को एक बार फिर कूनो से दो चीतों के भागन की खबर सामने आई है. ऐसा माना जा रहा है कि रफ्तार के राजा चीतों के लिए पार्क का इलाका छोटा पड़ रहा है, इसलिए खुले में रफ्तार भरने के लिए चीते सीमा को लांघते हुए बाहर भाग रहे है.

कुनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में आजादी की दौड़ लगाने के लिए छोड़े गए चीते जंगल से भागते हुए अब ग्रामीण इलाको में लगातार तफरीह करने पहुंच रहे है. बारिश के मौसम में कुनो नेशनल पार्क से भागे दो चीते कराहल इलाके मे डेरा डाल कर बैठे है, जिससे ग्रामीणों सहमे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के सामने बीजेपी नेता को घसीट कर ले गई पुलिस, सीएम के काफिले में हुई घोर बेइज्जती!

कूनो से भागे दोनों चीते कराहल के हसनपुर गांव में घूमते हुए नजर आए

रिपोर्ट के मुताबिक कूनो से भागे दोनों चीते कराहल के हसनपुर गांव में घूमते हुए नजर आए हैं. गांव में पहुचे चीतों ने भूख मिटाने के लिए मवेशियो के बाड़े में एक बछड़े का शिकार किया, तो वहीं चीतों की गांव में दस्तक के बाद मवेशियों के बाड़े मे किए गए बछड़े के शिकार के बाद ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल है.

कुनो नेशनल पार्क के चीतों पर  ट्रेकिंग टीम लगातार नजर बनाए हुए है

चीतों के जंगल से निकलने के बाद कुनो नेशनल पार्क के चीतों पर चीता ट्रेकिंग टीम लगातार नजर बनाए हुए है. टीम लगातार चीतों के मूवमेंट पर निगरानी कर रही है ताकि चीतों को किसी प्रकार का नुकसान न हो सके. हालांकि खेतों और नदियों के पास घूम रहे चीतों को देखकर लोग खुश हो रहे है.

बारिश के चलते जुलाई से सितम्बर तक पर्यटकों के लिए कुनो नेशनल पार्क तीन महीनों के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे मे भले ही पर्यटक कुनो में चीतो को दीदार नहीं कर सकेंगे, लेकिन कुनो के चीते जंगल से बाहर निकलते हुए ख़ुद ही लोगो को नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें-गजब फर्जीवाड़ाः जिंदा लोगों को कागज़ों में मृत दिखाकर जालसाजों ने निकाल लिए लाखों, खुली पोल तो मचा हड़कंप

जुलाई से सितम्बर तक पर्यटकों के लिए कुनो नेशनल पार्क बंद कर दिया गया है

गौरतलब है बारिश के चलते जुलाई से सितम्बर तक पर्यटकों के लिए कुनो नेशनल पार्क तीन महीनों के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे मे भले ही पर्यटक कुनो में चीतो को दीदार नहीं कर सकेंगे, लेकिन कुनो के चीते जंगल से बाहर निकलते हुए ख़ुद ही लोगो को नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें-ग्वालियर पुलिस का नया कारनामा, SC/ST के व्यक्ति के खिलाफ ही SC/ST एक्ट में दर्ज कर दिया FIR

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close