अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे वन अधिकारी, लोगों के हाथ में लाठी-डंडा देख भागे, 13 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

Drive Against Encroachment: दरअसल, जंगल की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने पहुंचे वन अमले को अतिक्रमणकारियों के मंसूबों को बिल्कुल अंदेशा नहीं था. वन अधिकारी जब अतिक्रमण हटाने वहां पहुंचे तो जंगल भूमि पर कब्ज़ा करने वाले अतिक्रमणकारियों ने उन्हें घेर लिया और पथराव के बाद हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
FOREST DEPARTMENT OFFICIALS ATTACKED, ATTACKED BY ENCROACHORS IN SHEOPUR, MP

Attack On Forest Team: श्योपुर जिले में बुधवार को जंगल भूमि पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हटाने पहुंचे वन अधिकारियों को उल्टे पांव भागना पड़ गया, क्योंकि अतिक्रमण और उनका परिवार लाठी-डंडा जो भी उनके हाथ में आया लेकर टूट पड़े. हमले के बाद गाड़ी लेकर भागते अधिकारियों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. अब मामले में कुल 13 आरोपियो के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है.

दरअसल, जंगल की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने पहुंचे वन अमले को अतिक्रमणकारियों के मंसूबों को बिल्कुल अंदेशा नहीं था. वन अधिकारी जब अतिक्रमण हटाने वहां पहुंचे तो जंगल भूमि पर कब्ज़ा करने वाले अतिक्रमणकारियों ने उन्हें घेर लिया और पथराव के बाद हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें-Disputed Structure: विवादित ढांचे को गिराने जा रही थी भीड़, पुलिस के हस्तेक्षप से थमा बवाल, जानें पूरा मामला?

वन अमला टीम रेंजर्स के साथ जंगल भूमि पर अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी

मामला सामान्य वन मंडल की बड़ौदा रेंज की मसावानी फोरेस्ट बीट के जंगल भूमि का है, जहां वन अमला टीम अवैध कब्जे को हटाने पहुंची थी, लेकिन अधिकारियों से बहस करने के बाद अतिक्रमणकारियों के परिवार के  महिला ओर पुरुष लाठी-डंडा लेकर आ  गए और वन अमले पर पथराव करते हुए लाठी-डंडो से हमला कर दिया.

अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए हमले को लेकर तैयार नहीं था वन अमला

रिपोर्ट के मुताबिक अचानक अतिक्रमणकारियों के ओर से किए गए हमले के लिए वन अमला तैयार नहीं था. मामला बिगड़ता दिखा और कर्मचारियों ओर अधिकारियों की जान पर बन आई तो  जान बचाने के लिए वन अमले को वहां से उल्टे पांव भागना पड़ गया. अतिक्रमणकारियों द्वारा अचानक किए गए हमले में एक महिला वनकर्मी घायल हो गई.

ये भी पढ़ें-शासन से आता है 24 लाख रुपए, वेतन में मिलता है सिर्फ 10 लाख, सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय पर जड़ा ताला

Advertisement
जंगल की भूमि को कब्जाने वाले लोगों ने वन अमले की सरकारी गाड़ियों को निशाना बनाया. अतिक्रमणकारियों की पत्थरबाजी में घायल हुई महिला कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है और 13 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-Flying Squirrel: कभी देखी है उड़ने वाली गिलहरी, पेड़ से उड़ते हुए देख झूम उठे पर्यटक, देखें वीडियो

जिस भूमि पर पौधा रोपण होना था, कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था

बताया जा रहा है कि मसावानी फोरेस्ट बीट के जंगल की भूमि पर पौधा रोपण किया जाना था ओर इस जंगल की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था ओर. जंगल की भूमि पर पौधा रोपण करवाने को लेकर बड़ौदा रेंज के रेंजर अतिक्रमण को हटाने के लिए वन अमले की टीम के साथ वहां पहुंचे थे, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया.

DFO एस रंधा के आदेश के बाद 13 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR

घटना की जानकारी के बाद सामान्य वन मंडल के DFO एस रंधा के आदेश के बाद वन कर्मी आवादा थाने पहुचे ओर हमलावारों के खिलाफ आवादा थाने में 13 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज करवाई है. मामला दर्ज कर आवादा पुलिस अब हमलावरों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है...

Advertisement

ये भी पढ़ें-उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व में दिखी जाइंट गिलहरी, पर्यटकों के कैमरे में कैद हुई Giant Squirrel