MP पुल‍िस हेड कांस्टेबल विजय जादौन लापता: मां बोली- IT यास्मीन खान की वजह से चला गया बेटा

मध्‍य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल थाना में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल विजय जादौन रहस्यमय ढंग से लापता हैं. उनकी बाइक हाईवे किनारे लावारिस मिली है. मां ने थाना प्रभारी पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल जांच में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लापता हेड कांस्‍टेबल व‍िजय जादौन की मां व श्‍योपुर के कराहल थाना टीआई यास्‍मीन खान

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विजय जादौन रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. बुधवार रात से उनका कोई पता नहीं है. गुरुवार सुबह उनकी मोटरसाइकिल श्योपुर-शिवपुरी हाईवे के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया. व‍िजय जादौन की मां ने कराहल TI यास्मीन खान और थाने के HCM महावीर पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. 

24 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

श्योपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई है. 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद विजय जादौन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिससे परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. 

Sheopur Karahal Police Station Head Constable Vijay Jadon Missing

साइबर टीम और CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

लापता हेड कांस्टेबल की तलाश में पुलिस साइबर टीम की मदद ले रही है. मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लोकेशन ट्रेस की जा रही है. इसके साथ ही श्योपुर-शिवपुरी रोड और आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है.

मां ने TI और HCM पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप

श्‍योपुर शहर कोतवाली के पीछे रहने वाले विजय जादौन की मां राजेश्वरी जादौन ने कराहल थाना प्रभारी TI यास्मीन खान और थाने के HCM महावीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ड्यूटी को लेकर उनके बेटे को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा था. इसी दबाव के चलते वह लापता हुआ है. 

Advertisement

जंगल इलाके में भी हुई सर्चिंग

बाइक मिलने की सूचना पर कराहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के जंगल क्षेत्र में सर्चिंग की गई, लेकिन विजय जादौन का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.

वहीं, HCविजय जादौन के लापता होने और उनकी मां के आरोपों पर कराहल थाना प्रभारी TI यास्मीन खान का पक्ष जानने के ल‍िए उनसे सम्‍पर्क करने की कोश‍िश की गई, मगर सम्‍पर्क नहीं हो पाया. श्योपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया क‍ि व‍िशेष टीमें गठ‍ित करके व‍िजय जादौन की तलाश कर रहे हैं. उनके लापता होने की वास्‍तव‍िक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.  

ये भी पढ़ें: Patwari Suspended: एक्शन मोड में नजर आए श्योपुर के कलेक्टर साहब! शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारी को किया निलंबित

Advertisement