NDTV Impact: चीता और 4 शावकों को पानी पिलाने वाले युवक को वापस मिली नौकरी...झुकना पड़ा वन विभाग को

Kuno National Park: श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से भागी मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को वन विभाग में चालक सत्य नारायण उर्फ सत्तू गुर्जर का पानी पिलाते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद विभाग ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए युवक को नौकरी से निलंबित कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Forest department returned job to Satyanarayan aka Sattu Gurjar

Forest Department Returned Job: श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से भागकर आई ज्वाला चीता और उसके 4 शावकों को जान पर खेलकर पानी पिलाने वाले युवक सत्य नाराण उर्फ सत्तू गुर्जर को विभाग ने वापस नौकरी पर रख लिया है. वन विभाग में चालक पद पर तैनात सत्तू गुर्जर को प्यासी चीता और उसके बच्चो को पानी देने के लिए दंडित करते हुए निलंबित कर दिया था, लेकिन गुर्जर समाज की धमकी के बाद फैसला वापस लेना पड़ा.

श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से भागी मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को वन विभाग में चालक सत्य नारायण उर्फ सत्तू गुर्जर का पानी पिलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए युवक को नौकरी से निलंबित कर दिया था.

कूनों के चीतों को पानी पिलाते हुए वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था

गौरतलब है युवक सत्यनारायण गुर्जर का चीतों के झुंड का पानी पिलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में युवक कैन से पानी एक बर्तन में उड़ेलता है और चीते किसी पालतू जानवर की तरह बर्तन से पानी पीते हैं और फिर वापस अपनी जगह लौट जाते हैं.

अफसरों के खिलाफ गुर्जर समाज ने सड़क पर आंदोलन करने की दी थी धमकी

रिपोर्ट के मुताबिक जिस वायरल वीडियो की वजह से युवक की नौकरी थी, अब उसी वायरल वीडियो के चलते ही युवक को वन विभाग को वापस नौकरी लौटानी पड़ी है. दरअसल, गुर्जर समाज ने हिटलर अफसरों के खिलाफ आंदोलन करने की धमकी दी थी, जिसके बाद कुनो के उन अफसरों को हटा दिया और युवक का कॉन्ट्रैक्ट बहाल कर दिया गया.

Advertisement
कूना नेशनल पार्क में चीता मॉनिटरिंग टीम के लिए गाड़ी चलाने वाले सत्य नारायण ने अपनी जान पर खेलकर गत 5 अप्रैल को कुनो से अपने चार शावकों के साथ उमरीकला गांव में पहुंची चीता ज्वाला को पानी पिला कर उनकी प्यास बुझाई थी.

एक बार फिर से कुनो के अधिकारियों के लिए गाड़ी चलाते दिखेंगे सत्तू गुर्जर

कुनो के अफसरों को लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि महापंचायत बुलाकर गुर्जर समाज ने कूनो प्रबंधन से सत्यनारायण को दोबारा  नौकरी पर रखने की मांग की. मुद्दा इतना गर्माया कि मध्य प्रदेश गुर्जर समाज ने भी कुनो पार्क प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करने की धमकी दे दी, जिससे कूनों के अफसरों को घुटने टेकने पड़ गए.

चीता व 4 शावकों को पानी पिलाने को नेक काम बता लोगों ने लानतें भेजी

बताया जाता है कि भीषण गर्मी में प्यासी चीता ज्वाला और 4 शावकों को पानी पिलाने को नेक काम बताते हुए लोगों ने कुनो प्रबंधन को खूब लानतें भेजी, जिससे कूनो प्रबंधन बैक फुट पर आ गई और झुकते हुए अपने फैसले को पलट दिया और ड्राइव सत्तू गुर्जर को दोबारा नौकरी पर वापस बुलाना पड़ गया.

Advertisement
सत्तू गुर्जर द्वारा जान पर खेलकर प्यासी चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को पानी पिलाने वाला वीडियो इंटरनेट वायरल होने के बाद कुनो के अफसरों ने अनुशासन हीनता मानकर तुरंत नौकरी से हटा दिया था, लेकिन कूनो के फैसले गुर्जर समाज बुरी तरह नाराज हो गया.

प्रबंधन ने चीता को पानी पिलाने वाले वन विभाग के कर्मचारी को संस्पेंड किया

उल्लेखनीय है वन विभाग ने कूनो नेशनल पार्क से भागी मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को लेकर जारी एक निर्देश में आस-पड़ोस के गांववालों को सलाह दी थी कि मादा चीता से उचित दूरी बनाकर रखें और उसे खाने के लिए कुछ न दें, लेकिन जब वन विभाग का चालक द्वारा चीता को पानी पिलाते हुए वीडियो देखा तो विभाग ने उसे संस्पेंड कर दिया.

चीतों पर गांववालों द्वारा पथराव करने की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब हुई थी वायरल

दरअसल, कुनो से बाहर निकलने वाले चीतों पर 24 घंटे नजर बनाए रखने के लिए उनके पीछे-पीछे चलने वाली चीता मॉनिटरिंग टीम ने चीतों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, यह घोर लापरवाही है, क्योकि चीते इंसानों को और शिकारी चीतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अभी हाल में चीतों पर गांववालों द्वारा पथराव करने की तस्वीर वायरल हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Kuno Cheetah: जान पर खेलकर प्यासी चीता और उसके 4 शावकों को पिलाया पानी, अब युवक की चली गई नौकरी