Shajapur Road Accident: शाजापुर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर, 3 लोगों की मौत, 18 घायल

Shajapur Accident: शाजापुर में एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Road accident in Shajapur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर (Shajapur) जिले में शुक्रवार देर रात एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद बस गहरे गड्ढे में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए. यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी. अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मक्सी बाईपास रोड पर शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे हुई.

शाजापुर में भीषण सड़क हादसा, बस की ट्रक से टक्कर में 3 मौत की मौत

मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि इंदौर से गुना की ओर जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पटेल ने बताया कि मृतकों में बस चालक गुलाब सेन, ट्रक खलासी भवर सिंह और यात्री अमन चौरसिया शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़े: India Pakistan Attack LIVE: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड किए तबाह, विदेश मंत्रालय की 10:30 बजे ब्रीफिंग

Advertisement
Topics mentioned in this article