BJP Ravi Gupta Health Update: मध्य प्रदेश के शाजापुर से एक बड़ी खबर है. यहां के भाजपा जिला अध्यक्ष रवि पांडे को हार्ट अटैक आ गया. उन्हें इंदौर रेफर किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. इनके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर्स ने बड़ा अपडेट दिया है.
हाल-चाल जानने जुट गई भीड़
दरअसल शाजापुर के भाजपा जिला अध्यक्ष रवि पांडे को शुक्रवार की रात को अचानक हार्ट अटैक आ गया. परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स की टीम ने उनका तुरंत इलाज शुरू कर दिया. इस मामले की खबर सुनते ही भाजपा विधायक अरुण भीमावद सहित कार्यकर्ताओं की भीड़ अस्पताल में जुटने लग गई.
ये भी पढ़ें Exclusive: TI मुझे झूठे केस में फंसा रहे हैं... और थाना के अंदर युवक ने खुद को लगा दी आग, मचा हड़कंप
डॉक्टर बोले हालत सामान्य
इधर शाजापुर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष रवि पांडे की तबियत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल लाया गया था. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. फिलपाल स्थिति सामान्य है. बेहतर उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है.