Shahnaz Akhtar: मैहर के मानसपीठ खजुरीताल आश्रम पहुंची भजन गायिका शाहनाज अख्तर, हनुमान मंदिर में किया दर्शन

Shahnaz Akhtar in MP: प्रसिद्ध भजन गायिका शाहनाज अख्तर मैहर के मानसपीठ खजुरीताल आश्रम पहुंची. उन्होंने भजन गाने से पहले हनुमान मंदिर के भी दर्शन किए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shahnaz Akhtar: भजन गायिका शहनाज अख्तर ने किया मैहर में भजन प्रस्तुति

Shahnaz Akhtar in Maihar Aashram: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिला के अमरपाटन तहसील अंतर्गत स्थित मानसपीठ खजुरीताल आश्रम (Khajurital Aashram) में चल रहे पाटोत्सव कार्यक्रम (Patotsav Mahatsav) के अंतिम दिन प्रसिद्ध भजन गायिका शाहनाज अख्तर (Shahnaz Akhtar) ने भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम से पहले शाहनाज ने आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन भी किए. इस दौरान उन्होंने धर्मों के बीच आपसी भाईचारे का उदाहरण भी पेश किया.

रामललाचार्य महाराज का लिया आशीर्वाद

मैहर में आयोजित पाटोत्सव कार्यक्रम के पहले शाहनाज अख्तर ने आश्रम प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन कर चरणामृत पान किया और श्री मानस पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी श्री रामललाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने धर्म-संस्कृति और आपसी भाईचारे का अनुपम उदाहरण भी प्रस्तुत किया.

ये भी पढ़ें :- नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे ने रेप किया और Video बनाए... युवती ने लगाए गंभीर आरोप, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR 

शाहनाज के भजनों पर झूमते रहे भक्त

जहां एक तरफ देश में हिन्दू-मुस्लिम तनाव की बातें सामने आती रहती हैं, वहीं शाहनाज अख्तर ने आस्था और समरसता का संदेश देते हुए धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर श्रद्धा व्यक्त की. भजन संध्या में उन्होंने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे दर्शक घंटों तक झूमते रहे और कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल बना रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chhatarpur Police Action: ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाले 10000 रुपये इनामी लल्ला गिरफ्तार, 15 लाख के सोने के आभूषण जब्त