मां के बंद कमरे का बेटे ने दरवाजा खोला तो नजारा देख उड़े होश, खून से लथपथ पड़ा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी 

Murder Case: जब मां सुबह सोकर नहीं उठी तो बेटे ने आवाज लगाई और कमरे के अंदर जाकर देखा तो बेटे के होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरी वारदात क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपनी मां के कमरे का दरवाजा खोला तो ऐसा नजारा दिखा कि जिसे देखते ही वह सन्न रह गया. मां की हालत को देख उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है. 

खाना खाकर सोने चली गई थी महिला

शहडोल में जिले के सीधी थाना अंतर्गत ग्राम सिचौरा में महिला का शव उसी के घर के बंद कमरे में मिला. बेटे ने दरवाजा शहडोल जिले के सीधी थाना अंतर्गत ग्राम सिचौरा में महिला का शव उसके कमरे में मिला. मृतक महिला राजवती उम्र 50 वर्ष है. जानकारी के अनुसार महिला रात को अपने कमरे में खाना खाकर सोने चली गई थी.

सुबह जब बेटे ने मां के कमरे के पास जाकर आवाज दी तो मां नहीं उठी. बेटा जब कमरे के अंदर गया और देखा तो महिला का खून से लथपथ शव मिला. मां के शव को देख बेटे के होश उड़ गए. बेटे ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस कर रही है जांच

महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई है. ये हत्या किसने और क्यों की है फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है. पूरे मामले को लेकर  एफएसएल की टीम पुलिस के साथ पड़ताल में जुटी है.अब पुलिस  अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें बलौदा बाजार में शुरू हुई देश की पहली जिला वित्त प्रयोगशाला, खेल-खेल में समझेंगे पैसा, निवेश और सुरक्षा

Topics mentioned in this article