Shahdol: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा

सोहागपुर थाना टीआई भूपेंद्र पांडेय ने जानकारी दी कि ये दोनों खेत मे काम कर रहे थे. तभी तेज बारिश होने से दोनों पेड़ के नीचे बैठ गए. अचानक तेज से आकाशीय बिजली पेड़ में गिरी और दोनों इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही इनकी मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा

Shahdol: शहडोल जिले के श्यामडीह खुर्द गांव में बिजली गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. शनिवार की देर शाम श्यामडीह खुर्द गांव के रहने वाले लखन सिंह और मुनेश सिंह जो दोनों चचेरे भाई थे, दोनों खेत मे काम कर रहे थे. तभी तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए ये लोग पास ही एक पेड़ के नीचे बैठ गए. तभी तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी और दोनों आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए. 

ये भी पढ़ें- Chhindwara में गणेश प्रतिमा की झांकी का ट्रैक्टर ट्रांसफार्मर से टकराया, 2 की मौत, 1 घायल

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बिजली की चपेट में आकर उनका पूरा शरीर झुलस गया. सूचना मिलने पर सोहागपुर थाने के टीआई भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. सोहागपुर थाना टीआई भूपेंद्र पांडेय ने जानकारी दी कि ये दोनों खेत मे काम कर रहे थे. तभी तेज बारिश होने से दोनों पेड़ के नीचे बैठ गए. अचानक तेज से आकाशीय बिजली पेड़ में गिरी और दोनों इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही इनकी मौत हो गई. 

बिजली इतनी तेज गिरी की पेड़ बी फट गया. देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur : 20 करोड़ की चोरी के आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत, 12 करोड़ रूपए के आभूषण बरामद

Advertisement