आदिवासी महिलाओं ने कंपनी से लिया लोन, कुछ रुपये देकर एजेंट हड़प गया सारी रकम

Loan Company Fraud: शहडोल जिले की एक गांव की आदिवासी महिलाओं से लोन देने के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. आरोप है कि कंपनी के एक एजेंट ने उन्हें लोन की थोड़ी सी रकम दी और बाकी खुद ही हड़प गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shahdol Loan Fraud: शहडोल जिले में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर ग्रामीण आदिवासी महिलाओं (Adiwasi Women) ने धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आरोपी ने उनके लोन की रकम को हड़प लिया. उसने लोन की कुछ ही रकम महिलाओं को दी और बाकी खुद ही रखकर गायब हो गया है. महिलाओं ने मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की है.

सिंहपुर थाना क्षेत्र के अमहा टोला में रहने वाली गर्मिन बैगा आदिवासी महिलाओं ने बताया कि एक फाइनेंस कंपनी ने महिलाओं को 40 हजार रुपये का लोन दिया था. जब लोन के पैसे उनके खाते में आए तो एजेंट ने महिलाओं को 4 से 5 हजार रुपये दे दिए और बाकी के पैसे खुद ऐंठ लिए.

Advertisement

अब दूसरे एजेंट घर आकर कर रहे परेशान

महिलाओं का कहना है कि अब माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Micro Finance Company) के दूसरे एजेंट लोन की रिकवरी के लिए घर आकर परेशान कर रहे हैं, जबकि उन्हें पूरे पैसे मिले ही नहीं हैं. परेशान महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. वहीं, पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

सिंगरौली के आंगनवाड़ी केंद्रों में घोटाला

वहीं, सिंगरौली जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों (MP Anganwadi Centers) के लिये बर्तन खरीदी में भ्रष्टाचार सामने आया है, सरकारी अफसरों ने खुले बाजार में कम कीमत पर उपलब्ध बर्तनों जैम पोर्टल से कई गुना अधिक कीमत पर खरीदा. जिस करछुल से आंगनवाड़ी के बच्चों को खाना परोसा जा रहा है, अगर उसकी कीमत 335 रूपये हो तो चौंकियेगा मत, क्योंकि मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में अफसरों ने ये कारनामा कर दिखाया है. यहां खुले बाजार में कम कीमत में उपलब्ध बर्तनों को जैम (GEM Portal) पोर्टल से कई गुना अधिक कीमत पर खरीदा गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- श्श्शश... आधी रात को गलियों में घूम रही 'स्त्री', घरों की डोर बेल बजाकर हो जाती है गायब, देखिए दहशत का VIDEO

Topics mentioned in this article