Crime News: मध्य प्रदेश के शहडोल से एक बार फिर दर्दनाक वारदात सामने आई है.. जहां जादू-टोना के शक में एक बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी और डंडों से से पीट-पीटकर हत्या कर दी, हत्या में बेटे के साथ उसका चचेरा भाई भी शामिल था. हत्या के बाद आरोपी बेटा ने चाचा के लड़के व अन्य परिजनों के साथ मिलकर मां के शव को ठिकाने लगाने खेत में दफना दिया.
ये पूरा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत झींकबिजुरी चौकी क्षेत्र के ग्राम कुटेला की है. जहां 25 वर्षीय सत्येंद्र सिंह ने अपने चाचा के बेटे ओमप्रकाश के साथ मिलकर अपनी मां प्रेमबाई की कुल्हाड़ी और डंडों से पीटकर हत्या कर दी. जब मां तड़पती रही तो आरोपी ने उसका गला घोंट दिया और ज़ब मां ने दम तोड़ दिया तो परिवार के गुलाब सिंह, अमन सिंह और अमोद सिंह की मदद से शव को खेत में दफना दिया, पुलिस ने जब खेत की खुदाई कर शव निकाला तो पूरा गांव दहशत में आ गया, पुलिस पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सत्येंद्र अपनी पत्नी की बीमारी और चाचा की मौत का कारण मां को मानता था, जिसके चलते बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया..
वहीं इस मामले मे शहडोल डीएसपी हेडक्वाटर राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पुत्र ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को खेत में दफनाया था. पुलिस ने कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की उपस्थित में शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया और सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें SIR सर्वे को लेकर विरोध शुरू…मनीष बोले- जल्दबाजी में हो रहे सर्वे से एक लाख लोग होंगे वोटर लिस्ट से बाहर