Mobile Phone Returned To Owners: मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस ने गुम या चोरी हुए 200 से अधिक मोबाइल फोन को ढूंढकर उनके मालिकों तक पहुंचाने में सफलता पाई है. बताया जा रहा है कि शहडोल पुलिस को गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए विभिन्न प्रदेशों में टीम भेजनी पड़ी, तब जाकर 52 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन बरामद किए जा सके.
शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सभी थाना प्रभारियों को गुम या चोरी हुए मोबाइल ढूंढने के लिए निर्देश दिया था, साथ ही, साइबर सेल को भी इस अभियान में शामिल किया था, इसके बाद पुलिस ने साइबर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शहडोल पुलिस विभिन्न प्रदेशों से गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद किया.
पुलिस अधीक्षम ने बताया कि गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए पुलिस की टीम को महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कई जिले जाना पड़ा. बताया जाता है बरामद 200 मोबाइल फोन कीमत 52 लाख रुपए के करीब है.