कोदो खाने वाले हो जाएं सावधान! 10 हाथी की मौत के बाद फिर 6 लोग हुए बीमार

Shahdol News: इससे पहले शहडोल के दादरा टोला में चार लोग कोदो की रोटी और चने की भाजी खाने से बीमार हो गए थे. वहीं 2 माह पहले जिले में 13 हाथियों की मौत कोदो खाने से हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में एक बार फिर कोदो की रोटी (Kodo millet) खाने से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार हो गए हैं, जिन्हें शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन लोगों ने कोदो की रोटी और चने की भाजी खाई थी. बीमार लोगों में पिता, पुत्र, दो महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं. यह मामला शहडोल जिले के चाका गांव का है.

कोदो खाने से 13 हाथी की हुई थी मौत

इधर, मंगलवार को भी शहडोल के दादरा टोला में चार लोग कोदो की रोटी और चने की भाजी खाने से बीमार हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था. हालांकि इससे पहले जिले में 13 हाथियों की मौत कोदो खाने से हो गई थी. वहीं लगातार इस तरह की मामले आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. 

कोदो की रोटी खाने के बाद ऐसे हो गए ये लोग बीमार

बता दें कि परिवार के सभी लोग कोदो की रोटी और चने की भाजी खाई थी. वहीं आधे घंटे बाद परिवार के सभी 6 सदस्य की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और सबको चक्कर के साथ उल्टियां आनी शुरू हो गई. इसके बाद इन सबी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल इन सभी का इलाज शहडोल के जिला अस्पताल में चल रहा है. 

स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

CMHO ने बताया कि चाका गांव के 6 लोग बीमार हो गए हैं. ये सभी एक ही परिवार के हैं. कोदो और चने की भाजी खाने से बीमार हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. उनकी हालत अब ठीक है. ये अपने साथ कोदो भी लाये थे, जिसका सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़े: मंदसौर में करप्शन का ऐसा भी पीड़ित ! नहीं मिला इंसाफ तो 'लोटते-लोटते' कलेक्ट्रेट पहुंचा फरियादी

Topics mentioned in this article