शाह ने मोदी को यूनान में ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किये जाने पर बधाई दी

उन्होंने कहा, “मोदी जी को किसी भी देश से मिलने वाला हर सम्मान हमारे देश के प्रत्येक नागरिक के लिए सम्मान है. ये सम्मान देश का गौरव बढ़ाते हैं. यूनान में प्रतिष्ठित 'द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित होने पर मोदी जी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई.”

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूनान के प्रतिष्ठित ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किये जाने पर उन्हें बधाई दी और कहा कि ऐसे सम्मान देश का गौरव बढ़ाते हैं. शाह ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “समाजों को पाटने, दिलों को जोड़ने और राष्ट्रों को अपनी अनूठी राजनीतिक कौशल से एकजुट करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विभिन्न देशों से एक के बाद एक सम्मान अर्जित किया है.”

ट्वीट देखें

Advertisement

उन्होंने कहा, “मोदी जी को किसी भी देश से मिलने वाला हर सम्मान हमारे देश के प्रत्येक नागरिक के लिए सम्मान है. ये सम्मान देश का गौरव बढ़ाते हैं. यूनान में प्रतिष्ठित 'द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित होने पर मोदी जी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई.”

Advertisement

मोदी को शुक्रवार को यूनान की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू ने प्रतिष्ठित ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया. मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बने हैं.

Advertisement

यह सम्मान यूनान की राष्ट्रपति द्वारा ऐसे प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने विशिष्ट पद के कारण यूनान के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है.

Topics mentioned in this article