Bhopal: आर्म्स डीलर अनस शाह गिरफ्तार, कलेक्टर के आदेश के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Bhopal News: शाहजहानाबाद पुलिस ने आर्म्स डीलर अनस शाह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस आरोपी अनस शाह से पूछताछ कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shah Arms Dealer Anas Shah Arrested: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शाह आर्म्स (Shah Arms) के प्रोपराइटर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान आर्म्स डीलर अनस शाह को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी अनस शाह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. यह कार्रवाई भोपाल कलेक्टर के आदेश के बाद शाहजहानाबाद पुलिस ने की.

बिना लाइसेंस के शास्त्र दुकान संचालित

2017 में ही शास्त्र दुकान का लाइसेंस निरस्त हो चुका था, बावजूद इसके शास्त्र दुकान संचालित की जा रही थी. बता दें कि शाह आर्म्स नाम से यह शास्त्र की दुकान भोपाल टॉकीज सोफिया कॉलेज रोड पर संचालित की जा रही थी. इस कार्रवाई के दौरान शस्त्र दुकान में और भी कई अनियमितताएं पाई गई थी.

आर्म्स डीलर अनस शाह गिरफ्तार

शाहजहानाबाद पुलिस ने आर्म्स डीलर अनस शाह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने अनस को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस आरोपी अनस शाह से पूछताछ करेगी. वहीं पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की संभावना है. 

बता दें कि यह कार्रवाई कारतूस गड़बड़ी मामले जोड़कर देखी जा रही है. वहीं इससे पहले भी कारतूस गड़बड़ी मामले में 30 शूटर्स के लाइसेंस निरस्त हो चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का नक्सलियों को 'सरकार' बनाने का ऑफर, कहा- 'जनता का समर्थन लेकर चलाएं सत्ता'

Topics mentioned in this article