Krishn Bhakt Shabbir Khan: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कृष्णभक्ति में डूबे एक मुस्लिम परिवार की तस्वीर सामने आई है. सनातन धर्म के प्रति बढ़ी आसक्ति के चलते मुस्लिम परिवार पूरे प्रदेश में सुर्खियों में है. कृष्ण भक्ति का आलम यह है कि मुस्लिम परिवार के मुखिया शब्बीर खान ने अपने घर में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया है, जिसमें शब्बीर खान खुद यजमान बनकर लोगों को कृष्ण रस का पान करवा रहे हैं.
टॉप की जगह रिवर्स गियर में डाल दी कार, तोड़ते-फोड़ते दुकान में जा घुसी महिला, वीडियो हो रहा वायरल
गांव की खुशहाली और विकास के लिए किया श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
सनातनी धर्म के रंग में डूबे श्योपुर के कुहांजापुर गांव निवासी कृष्ण भक्त शब्बीर खान गुरुवार को गांव की खुशहाली ओर विकास के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया और भागवत कथा को करवाने वाले मुस्लिम परिवार पूरे हिन्दू विधि- विधान से मंत्रोच्चार के साथ भागवत कथा करवा रहे हैं.
पूरे विधि-विधान से भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं डाक्टर शब्बीर खान
पेशे से चिकित्सक डॉ. शाबिर खान कथा शुरू होने के पहले पूरे विधि-विधान से भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं और भगवान कृष्ण की मूर्ति के सामने खड़े होकर कथा समापन की आरती करते हैं. इस दौरान पूरा गांव शब्बीर खान के द्वारा कराई जा रही श्रीमद्भागवत कथा को सुनने पहुंचता है.
खेत पर जाने के लिए किसान ने जनसुनवाई में मांगा हेलीकॉप्टर, डिमांड सुन सिर खुजाने लगे अधिकारी
भागवत कथा के आयोजन से जिले मे चर्चा का विषय बना गया है मुस्लिम परिवार
राम ओर रहीम एक समाने बताकर भाईचारे की मिसाल बन चुके डॉक्टर शब्बीर खान की भागवत कथा पूरे जिले मे चर्चा का विषय बनी हुई है. कथा करने बाले आचार्य उनकी प्रशंसा करते हुए कहते है कि पहली बार कोई मुस्लिम भाई भागवत कथा का आयोजन करवा रहा है और ख़ुद यजमान बनकर इसे संपन्न करवा रहा है, जो दुर्लभ है.
ये भी पढ़ें-.BPL Card Scam: अब मध्य प्रदेश में बीपीएल कार्ड घोटाला, 5-10 हजार रुपए लेकर बनाए गए सैकड़ों फर्जी कार्ड बरामद