नीमच में SGST विभाग का फर्म पर छापा, टैक्स चोरी की आशंका पर रात से चल रही कार्रवाई

SGST Raid in Neemuch: नीमच जिले में राज्य जीएसटी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धूलचंद परसराम गर्ग एंड संस नामक प्रतिष्ठित फर्म पर छापा मारा. इस कार्रवाई में विभाग ने दुकान, घर और दो गोदामों की तलाशी ली और दस्तावेज जब्त किए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Neemuch Hindi News: नीमच जिले में सालभर बाद राज्य जीएसटी विभाग (एसजीएसटी, SGST) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मंगलवार दोपहर 12 बजे शहर की प्रतिष्ठित फर्म धूलचंद परसराम गर्ग एंड संस (पंसारी की दुकान) पर टैक्स चोरी की आशंका को लेकर एक साथ सर्वे (रेड) की शुरुआत की. यह कार्रवाई दुकान, घर और दो गोदामों पर की, जो देर रात तक चलती रही.

डिप्टी कमिश्नर राजीव परिहार के नेतृत्व में नीमच व मंदसौर से आए 15 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की चार टीमों ने यह किया. सहायक आयुक्त जयमलसिंह बघेल, राज्य कर अधिकारी देवेंद्र चरपोटा, इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह, सत्येंद्र बघेल, देवेंद्र परमार और कराधान सहायक नितिन डावर भी इस कार्रवाई में शामिल रहे.

गोपनीय रही छापामारी

विशेष बात यह रही कि विभाग ने इसे पूरी तरह गोपनीय रखा और आदेश जारी होते ही चारों टीमों ने एक साथ अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी. आसपास के दुकानदारों को भी कार्रवाई की भनक आधे घंटे बाद लगी, जब डिप्टी कमिश्नर परिहार खुद दुकान पर पहुंचे.

सुबह से फिर कार्रवाई शुरू हुई

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई वरिष्ठ कार्यालय से मिली शिकायतों और त्योहारी सीजन को देखते हुए की गई. ड्राईफ्रूट, औषधि और किराना का भारी स्टॉक होने से जांच में काफी समय लग रहा है. मंगलवार रात तक करीब 70 फीसदी स्टॉक की ही जांच हो पाई, साथ ही दुकान, घर और गोदाम से तीन से अधिक थैले दस्तावेज जब्त किए गए. इसके बाद टीम ने स्थानों को सील कर दिया और बुधवार सुबह फिर से स्टॉक मिलान शुरू करने का निर्णय लिया.

Advertisement

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, बुधवार शाम तक ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बिना बिल-बिल्टी का कितना माल है. फिलहाल लाखों की टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है. डिप्टी कमिश्नर राजीव परिहार ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य कर आयुक्त धनराजू और रतलाम संभाग संयुक्त आयुक्त दिव्या पुरोहित के निर्देशन में की जा रही है. आने वाले दिनों में मंडी सहित अन्य सेक्टरों पर भी इसी तरह के सर्वे किए जाएंगे.

Topics mentioned in this article