Crime News : मध्य प्रदेश (Madhya Prasdesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के बमीठा थाना अंतर्गत गंज गांव स्थित ज्ञान गंगा हॉस्टल (Gyan Ganga Hostel) में एक सात वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सुबह जब बच्चे को जगाने की कोशिश की गई, तो वह मृत पाया गया और उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था, जिससे मौत पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. मृतक बच्चे की पहचान हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
छात्रावास में संदिग्ध हालत में मिला बच्चे का शव
पोस्टमार्टम के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि बच्चे का शरीर नीला पड़ना किसी आंतरिक समस्या या दम घुटने का संकेत हो सकता है. लेकिन, मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. हॉस्टल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- Indore News: इंदौर में भारी बारिश के बीच निर्माणाधीन दीवार गिरी, मलवे में दबने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत
एक भी छात्रावास रिकार्ड में नहीं
इस मामले के सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलेक्टर का कहना है कि पूरे जिले में एक भी छात्रावास रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है. सभी अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद मामले में कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें :- एमपी पुलिस के वाहन ने बच्चे को मारी टक्कर, हवा में उछलकर गिरा 10 फीट दूर; गई जान