सिवनी : दामाद ने ससुराल में की अंधाधुंध फायरिंग, सास और साले को लगी गोली

जवान ने अपने ससुराल पहुंचकर फायरिंग कर दी, फायरिंग के दौरान इसकी बुआ सास और साले को गोली लग गई, गोली लगने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी विशाल एसएफ का जवान है वो वर्तमान में बालाघाट जिले के एसपी का कुक है, वहीं उसकी पत्नी पुलिस कॉन्सटेबल है, दोनों के बीच विवाद चल रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी जवान का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था इस विवाद के चलते उस पर मुकदमा भी दर्ज है
सिवनी:

सिवनी जिले में एक जवान ने ससुराल में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में उसकी बुआ सास और साले को गोली लग गई है. गोलीबारी के बाद आरोपी फरार हो गया है. आरोपी विशाल बघेल शिवनी के लोनिया का रहने वाला है. ये रक्षाबंधन के दिन अपनी ससुराल आया हुआ था यहां पर आकर इसने अपनी पिस्टल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

दो लोगों को लगी गोली

इस फायरिंग के दौरान इसकी बुआ सास और साले को गोली लग गई, गोली लगने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के ससुराल वालों अनुसार आरोपी विशाल एसएफ का जवान है वो वर्तमान में बालाघाट जिले के एसपी का कुक है.  उसकी पत्नी भी पुलिस कॉन्सटेबल है, दोनों के बीच विवाद चल रहा है, इसके चलते पत्नी कई बार उसे छोड़कर मायके आ चुकी है. 

अक्सर विवाद करता था आरोपी

उन्होंने आरोप लगाया कि विशाल जब चाहे तब ससुराल आकर विवाद खड़ा करता है. परिजनों ने उसे कई बार समझाया भी, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. पहले भी वह ससुराल में ससुर से विवाद कर चुका है. इस विवाद के चलते उस पर पुलिस ने विरुद्ध मामला दर्ज किया वही  अभी आरोपी फरार है और कोतवाली पुलिस इसको ढूंढने में लगी हुई है वहीं दोनों गंभीर का इलाज नागपुर में जारी है.


 

Topics mentioned in this article