Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसे से दहल उठा सिवनी, दो बच्चों समेत चार की मौत से मचा कोहराम

Road Accident: सड़क हादसे में मरने वालों में दो बच्चे, एक पुरुष  और एक महिला शामिल हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Seoni Road Accident: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Deoni) जिले में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां मटर ले जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दिया. हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पति-पत्नी समेत समेत दो बच्चे भी शामिल हैं.

घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही धूमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

2 बच्चों समेत चार की मौत

मध्य प्रदेश के सिवनी के धूमा थाना अंतर्गत घोघरी के पास गुरुवार को एक भीषण दुर्घटना में एक मटर से भरे ट्रक ने टू व्हीलर गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे, एक पुरुष  और एक महिला शामिल हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वहीं, ट्रक ड्राइवर घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

NH-44 पर घटी घटना

गौरतलब है कि यह घटना NH-44 पर घटी, जहां घोघरी गांव के पास तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही धूमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल, पुलिस मृतकों के शिनाख्त में जुटी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 12 वर्ष पहले 300 करोड़ की लागत से बना था इंदौर का BRTS, अब हाईकोर्ट के आदेश पर बन जाएगा इतिहास

धूमा थाना प्रभारी शत्रुघ्न पटले ने बताया कि घोघरी गांव के पास मटर लेकर जा रहा ट्रक बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पलट गया. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है.ट्रक ड्राइवर मौक़े से फरार हो गया. ड्राइवर की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP News: सांसद जी ने अपने हाथों से की रेलवे प्लेटफॉर्म पर पान के पीक की सफाई, अधीक्षक से बोले...

Topics mentioned in this article