सागर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, रिटायर्ड फौजी ने 3 पर की फायरिंग 

मध्यप्रदेश के सागर जिले से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रिटार्यड फौजी ने अपने सगे बड़े भाई और उनके बेटे सहित अपनी ही बेटी को भी गोली मार दी. घटना में बड़े भाई और उनके बेटे की मौत हो गई

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

मध्यप्रदेश के सागर जिले से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रिटार्यड फौजी ने अपने सगे बड़े भाई और उनके बेटे सहित अपनी ही बेटी को भी गोली मार दी. घटना में बड़े भाई और उनके बेटे की मौत हो गई जबकि आरोपी की बेटी घायल है जिसका इलाज बीएमसी में जारी है,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. फिलहाल जिले में हुए दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. 

पारिवारिक मामले को लेकर हुआ था विवाद 

यह मामला सागर में सानौधा के लालेपुर सेमरा गांव का बताया जा रहा है. यहां के एक परिवार में यह खूनी खेल खेला गया. दरअसल रामाधार तिवारी एक रिटायर्ड फौजी है जो गांव में अपने परिवार के साथ रहते है. रामाधार तिवारी का अपने बड़े भाई राममिलन तिवारी से किसी पारिवारिक मामले को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते राममिलन तिवारी ने अपनी लायसेंसी बंदूक से बड़े भाई राममिलन को गोली मार दी. 

Advertisement

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार 

फायरिंग की सुनकर जब राममिलन का बेटा अजय मौके पर पंहुचा तब उसे भी रामाधार ने नहीं बक्शा और उसपर भी गोलियां चला दी. इसी बीच जब रामाधार की बेटी घटना स्थल पर पहुंची तो हैवान बन चुके रामाधार ने अपनी ही बेटी पर भी फायर कर दिया लेकिन गनीमत रही की गोली बेटी के पैर में लगी. इस घटना को अंजाम दे कर रामाधार भाग गया. मामले की जानकारी मिलते ही तीनों घायलों को सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान राममिलन तिवारी और उनके बेटे अजय तिवारी ने दम तोड़ दिया वहीं युवती का इलाज जारी है. घटना की जानकारी देते हुए सागर पुलिस ने बताया कि आरोपी रामाधार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घटना के कारण तलाशने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़े:छतरपुर : BJP में अंदर गुटबाजी हुई तेज, जिले की कई विधानसभाओं में हो सकता है इसका नुकसान ! 

Advertisement
Topics mentioned in this article