पाक सेना का समर्थन करना महिला टीचर को पड़ा भारी, प्रशासन ने की कार्रवाई

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक शिक्षिका शहनाज परवीन को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जो पाकिस्तान के समर्थन में था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sehore Hindi News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद देश में हर कोई भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा रहा है. वहीं, एक शिक्षिका ने पाकिस्तानी सेना के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दिया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी और मामला चर्चा में आ गया.

शिक्षिका की जमकर आलोचना भी हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने खिंचाई कर दी. जब यह मामला जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आया तो शिक्षिका को निलंबित कर दिया.

सरकारी टीचर है शिक्षिका

जिले की जावर तहसील निवासी शिक्षिका शहनाज परवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाड़ा में बतौर शिक्षिका है. शहनाज परवीन ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जो पाकिस्तान के समर्थन में था.

बजरंग दल ने की शिकायत

इस बात को लेकर बजरंग दल और कई हिंदूवादी संगठनों ने शिकायत की थी. इसके बाद मामले को विभाग ने संज्ञान में लिया और जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया. शिक्षिका द्वारा शेयर किए गए वीडियो से धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहित का उल्लंघन पाया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 62 लोगों की एक साथ हुई थी मौत, 19 वर्ष बाद आया फैसला; दोषी कोई नहीं

Topics mentioned in this article